Source: MoneyControl
Dealing Room Check: - डिफेंस शेयरों में फिर रफ्तार लौटी। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स करीब तीन परसेंट से ज्यादा दौड़ा। BEL करीब 3 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। वहीं रिजल्ट के बाद मैनेजमेंट के अच्छे गाइडेंस से सोलार इंडस्ट्रीज में 6% का उछाल नजर आया। GRSE, HAL और BDL भी मजबूत हुआ। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच फार्मा शेयरों में आज अच्छी तेजी दिखाई दी। निफ्टी फार्मा इंडेक्स सवा परसेंट चढ़ा। सिप्ला, सनफार्मा और बायोकॉन करीब दो परसेंट चढ़े। वहीं ऑटो, FMCG, IT और कैपिटल गुड्स शेयरों में भी रौनक रही। सीमेंस में 3% का उछाल देखने को मिला। महाराष्ट्र की नई हाउसिंग पॉलिसी 70 हजार करोड़ के बोनांजा से मुंबई की रियल एस्टेट कंपनियों में तेजी दिखाई दी। फीनिक्स मिल्स, लोढ़ा और ओबेरॉय रियल्टी 2% तक चढ़े। इधर डीलर्स ने आज सेल (SAIL) और सिप्ला (Cipla) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
SAIL
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने स्टील सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने सेल (SAIL) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है घरेलू फंड्स की तरफ से मेटल शेयरों में खरीदारी नजर आई। इसमें मौजूदा स्तर पर शेयर में शॉर्ट कवरिंग हुई। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 126-128 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, DLF का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा
Cipla
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज फार्मा सेक्टर के शेयर में बेयरिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने सिप्ला (Cipla) के शेयर में बिकवाली करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि चीन की फार्मा कंपनी को ABRAXANE की मंजूरी मिली मिली है। UBS के मुताबिक अमेरिका की बिक्री में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। डीलर्स के मुताबिक इसमें 30-35 रुपये की गिरावट संभव है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर STBT रणनीति यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
Tags: #share markets
First Published: May 21, 2025 4:05 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
© Copyright 2025
. All Rights Reserved.Privacy Policy