डिफेंस स्टॉक्स में 21 मई को रिकवरी, BEL समेत इन 4 शेयरों ने देखा सबसे ज्यादा उछाल Stocks to Watch: IndiGo, Nalco, IndusInd Bank, Oil India and more ONGC Q4 Results: PSU Oil major's net profit drops 20% YoY to ₹8,856 crore, final dividend of ₹1.25/share declared Q4 Results Highlights: Oil India profit rises 30% QoQ; IndusInd Bank slips into loss US Stock Market LIVE Updates: Dow Jones falls 350 points as Treasury yields spike higher HG Infra Q4 profit falls 22.6% YoY, recommends ₹2 final dividend Oil India Q4 net profit slides 22%, full-year PAT up 10%; declares dividend Trade Setup for May 22: Nifty bulls see a ray of hope after defending 24,800
News Image

Aptech Insider Trading: Alchemy के फाउंडर लशित सांघवी को राहत, SAT ने SEBI के प्रतिबंध वाले आदेश को किया खारिज

Published on: May 21, 2025, 4:14 pm

Source: MoneyControl

Alchemy Capital Management के फाउंडर लशित सांघवी (Lashit Sanghvi) और उनकी पत्नी को सिक्योरिटीज अपीलेट ट्राइब्यूनल (SAT) से राहत मिली है। SAT ने सांघवी को सिक्योरिटी मार्केट्स से 2 साल के लिए प्रतिबंधित करने के कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के आदेश को खारिज कर दिया है। दरअसल SEBI ने एप्टेक के शेयरों में दिवंगत राकेश झुनझुनवाला से मिली जानकारी के आधार पर कथित रूप से कारोबार करने के लिए सांघवी और उनकी पत्नी को सिक्योरिटी मार्केट्स से प्रतिबंधित कर दिया था।

SEBI की जांच में पाया गया था कि सांघवी ने झुनझुनवाला से फोन पर बात की थी और फिर प्री-स्कूल सेगमेंट में कंपनी की एंट्री के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सार्वजनिक होने से पहले शेयरों में कारोबार किया था। झुनझुनवाला, एप्टेक के बोर्ड में थे। Alchemy Capital Management Pvt Ltd एक इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म है, जिसे हीरेन वेद, लशित सांघवी, राकेश झुनझुनवाला और अश्विन केडिया ने शुरू किया था।

SAT का क्या है कहना

SAT के आदेश में कहा गया है, "हमें इस संबंध में कोई सबूत नहीं मिला है और संभावनाओं की अधिकता भी यह संकेत नहीं देती है कि अपीलकर्ताओं की UPSI तक पहुंच थी।" UPSI से मतलब पब्लिश नहीं हुई प्राइस सेंसिटिव इनफॉरमेशन से है और ऐसी सूचना के आधार पर ट्रेडिंग करना SEBI के इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों का उल्लंघन है।

Gland Pharma के शेयर में दिख सकती है 23% तक तेजी! Q4 में कमजोर परफॉरमेंस के बावजूद एलारा सिक्योरिटीज बुलिश

आखिर क्या है पूरा मामला

इस मामले की जड़ें 7 सितंबर 2016 तक जाती हैं, जब एप्टेक ने प्री-स्कूल सेगमेंट में एंट्री की घोषणा की। हालांकि कंपनी ने इस सूचना को UPSI के रूप में क्लासिफाई नहीं किया था, लेकिन SEBI का मानना ​​था कि यह प्राइस सेंसिटिव इनफॉरमेशन थी। SEBI का यह भी मानना ​​था कि UPSI अवधि 14 मार्च, 2016 को अस्तित्व में आई। यह वह दिन था, जब एप्टेक ने इस मामले में एनडीए साइन किया था। SEBI के मुताबिक, UPSI अवधि 7 सितंबर, 2016 तक चली।

दिलचस्प बात यह है कि SEBI की जांच से पता चला है कि सांघवी ने 16 अगस्त 2016 को झुनझुनवाला से बात की थी। उसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर 19 अगस्त 2016 को एप्टेक के 50,000 शेयर और 7 सितंबर 2016 को 75,000 शेयर खरीदे थे। SEBI के अनुसार, यह कथित रूप से अंदरूनी जानकारी के आधार पर ट्रेड करने का मामला है और इसलिए यह नियमों उल्लंघन है। SEBI ने सांघवी दंपत्ति की 2 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट्स में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया था और उन्हें कथित रूप से गलत तरीके से हासिल गेन लौटाने का भी आदेश दिया था।

SAT के तर्क

लेकिन अब SAT ने फैसला सुनाया है कि महज एक फोन कॉल यह साबित करने का आधार नहीं हो सकती कि अंदरूनी सूचना के बेसिस पर सौदे किए गए थे। खासकर तब, जब सांघवी दंपत्ति एप्टेक में पहले से शेयरहोल्डर थे और अगस्त और सितंबर 2016 में अतिरिक्त शेयर खरीदने के बाद 7 साल तक शेयरों को अपने पास रखा था। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला भी SEBI की जांच का हिस्सा थे। हालांकि उन्होंने SEBI की सेटलमेंट स्कीम के जरिए मामले को सेटल करने का विकल्प चुना था।

मार्केट में अचानक आई इस तेजी के जाल में फंस सकते हैं इनवेस्टर्स, इन बातों का जरूर रखें खास ध्यान

Tags: #share markets

First Published: May 21, 2025 3:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

© Copyright 2025 Stock Gram. All Rights Reserved.

     Privacy Policy