Source: MoneyControl
Ashok Leyland Q4 earnings : अशोक लीलैंड लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38.4 फीसदी बढ़कर 1,246 करोड़ रुपये रहा है । कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 900 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। कंपनी ने एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया है कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय में 5.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। इस अवधि में कंपनी की आय 11,906.7 करोड़ रुपये रही है। जबकि, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आय 11,267 करोड़ रुपए रही थी।
कंपनी ने बताया है कि चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 10,341.72 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 9,913.50 करोड़ रुपये रहा था। 31 मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 12,012.64 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछलेसाल इसी तिमाही में कंपनी की कुल आय 11,384.59 करोड़ रुपये थी।
चौथी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का EBITDA 1,592 करोड़ रुपए से 12.5 फीसदी बढ़त के साथ 1,791 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 14.1 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी पर रहा है। कंपनी के बोर्ड ने 1पर 1 के अनुात बोनस इश्यू को भी मंजूरी दे दी है। इस इश्यू के रिकॉर्ड डेट के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।
अशोक लेलैंड ने कहा कि उसने दो अंतरिम डिविडेंड का भुगतान किया है। पहला भुगतान नवंबर 2024 में 2 रुपये प्रति शेयर की दर पर और उसके बाद मई 2025 में 4.25 रुपये प्रति शेयर की दर पर दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान किया गया है। कंपनी ने कुल मिलाकर 1 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रति शेयर 6.25 रुपये डिविडेंड का भुगतान किया है। दूसरे अंतरिम डिविडेंड को फाइनल डिविडेंड माना जा सकता है।
Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, जानिए 26 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
कंपनी ने कहा है कि उसने अब तक का सबसे अधिक तिमाही और सालान रेवेन्यू, EBITDA और PAT हासिल किया है। वित्त वर्ष 2025 में कुल कमर्शियल वाहन की बिक्री 1,95,093 यूनिट रही है।
अशोक लेलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा कि "इन रिकॉर्ड-तोड़ आंकड़ों को हासिल करना" हमारे "कारोबार की मजबूती और हमारे ग्राहकों का हम पर भरोसे" को दर्शाता है।
अशोक लेलैंड के मैनेजिंग डायरेक्ट सीईओ शेनू अग्रवाल ने कहा कि कंपनी की नकदी स्थिति बहुत मजबूत है और वर्ष के अंत तक कंपनी के पास 4,242 करोड़ रुपये का कैश सरप्लस था। उन्होंने आगे कहा, "इससे कंपनी के प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी में अपनी ताकत को और बढ़ाने तथा ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए और अधिक प्रोत्साहन मिलता है। हम अपने ग्राहकों को असाधारण मूल्य प्रदान करने पर फोकस करते हुए अपने प्रीमियमाइजेशन के अभियान को जारी रखे हुए हैं।"
एनएसई पर अशोक लीलैंड लिमिटेड के शेयर आज 0.59 फीसदी बढ़कर 240.22 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए हैं।
Tags: #share markets
First Published: May 23, 2025 6:05 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
© Copyright 2025
. All Rights Reserved.Privacy Policy