US का कर्ज बना बाजार का नया मर्ज, अमेरिका को कर्ज संकट से कैसे बाहर निकालेंगे ट्रंप! KTM में मेजॉरिटी स्टेक हासिल करेगी Bajaj Auto, 80 करोड़ यूरो का डेट फंडिंग पैकेज किया अरेंज Technical View: निफ्टी में 24,450 का सपोर्ट टूटा तो बाजार पर होगा मंदड़ियों कंट्रोल, बैंक निफ्टी के लिए 54,550 का लेवल अहम US Stock Market LIVE: Dow Jones dips as traders eye jumping bond yields Q4 Results Live Updates: ITC beats revenue estimates, announces dividend; Sun Pharma profit misses Street Sun Pharma Q4 Results: Profit misses estimate, revenue up 8% YoY; ₹5.50 dividend announced Odisha | Tata Steel unveils ₹27,000-crore expansion of Kalinganagar plant, boosts capacity to 8MT Honasa Consumer Q4 Results: Profit declines, revenue rises 13% YoY on newer brands growth
News Image

बाजार में आज JM Financial ने इन 3 एफएंडओ कॉल्स पर लगाया दांव, APL Apollo Tubes पर सुझाया सस्ता ऑप्शन

Published on: May 22, 2025, 3:12 pm

Source: MoneyControl

Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल बड़ी गिरावट पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 332 अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 1032 अंकों की मंदी देखने को मिली। निफ्टी में एमएंडएम, पावर ग्रिड, हिंडाल्को, कोल इंडिया, ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयर गिरावट पर कारोबार करते दिखे। जबकि मिडकैप में सम्मान कैपिटल लिमिटेड, जी एंटरटेनमेंट कॉनकोर, टीवीएस मोटर, पेज इंडस्ट्रीज और जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए JM Financial की सोनी पटनायक ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24600, 24700 और 24800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24600, 24500 और 24400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55800, 55000 और 55200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 54500, 54300 और 54000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

तीन दिन में 1 एक्सपर्ट ने 8% से ज्यादा रिटर्न कमाया, ये 5 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, जानें किन शेयर पर हैं उनकी निगाहें

JM Financial की सोनी पटनायक के शानदार एफएंडओ कॉल्स

ABB India Future : खरीदें - 5950 रुपये, टारगेट - 6050/6200 रुपये, स्टॉपलॉस - 5850 रुपये

Indian Hotels Future : खरीदें - 773 रुपये, टारगेट - 790/805 रुपये, स्टॉपलॉस - 758 रुपये

Biocon Future : बेचें - 334 रुपये, टारगेट - 325/320 रुपये, स्टॉपलॉस - 340 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः APL Apollo Tubes

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि उन्होंने APL Apollo Tubes पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि APL Apollo Tubes की मई की एक्सपायरी वाली 1840 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। सोनी पटनायक ने कहा कि इसमें 25 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 40/52 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 15 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Tags: #share markets

First Published: May 22, 2025 2:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

© Copyright 2025 Stock Gram. All Rights Reserved.

     Privacy Policy