Source: MoneyControl
Dealing Room Check: - FMCG सेक्टर में आज सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिली। एफएमसीजी इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसला। वहीं नतीजों के बाद कोलगेट 6% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। इसके साथ ही ITC, VBL और नेस्ले पर भी दबाव देखने को मिला। वहीं आज IT और ऑटो में भी बड़ा दबाव नजर आया। दोनों इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा गिरे। कमजोर बाजार में भी डिफेंस शेयरों का दबादबा कायम रहा। डिफेंस इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा चढ़ा। इंडियन नेवी से ऑर्डर के बाद गार्डन रीच 10% चढ़ गया। उधर सोलर इंडस्ट्रीज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कोचीन शिपयार्ड और मझगांव डॉक भी मजबूत होते हुए दिखाई दिये। दूसरी तरफ Q4 नतीजों के बाद एस्ट्रल में शानदार तेजी दिखी। शेयर करीब 5 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं रिजल्ट के बाद नाल्को 2 परसेंट मजबूत हुआ। इधर डीलर्स ने आज अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) और बीईएल (BEL) और ट्रेंट (Trent) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
Ashok Leyland
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ऑटो सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कल नतीजों के बाद 2-3% की तेजी मुमकिन है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है।
बाजार में आज JM Financial ने इन 3 एफएंडओ कॉल्स पर लगाया दांव, APL Apollo Tubes पर सुझाया सस्ता ऑप्शन
BEL, Trent
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज डिफेंस सेक्टर और रिटेल सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने बीईएल (BEL) और ट्रेंट (Trent) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि HNIs की तरफ से दोनों शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स के मुताबिक सेसेक्स इंडेक्स में ऐलान किसी भी समय संभव है। ये दोनों शेयर ही इसमें शामिल होने वाले कैंडीडेट हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
Tags: #share markets
First Published: May 22, 2025 3:41 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
© Copyright 2025
. All Rights Reserved.Privacy Policy