Source: MoneyControl
TD Power Systems shares: टीडी पावर सिस्टम्स के शेयरों में आज 22 मई को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर 8 फीसदी तक लुढ़ककर 455 रुपये के स्तर तक आ गया। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में कुछ बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई। इन डील में कंपनी के 1.3 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ है, जो इसकी 8.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस ब्लॉक डील में शामिल बायर्स और सेलर्स की पहचान सामने नहीं आ पाई थी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, मार्च तिमाही के अंत में कंपनी के प्रमोटर निखिल कुमार के पास कंपनी की 11.18% हिस्सेदारी थी। वहहीं इसके दूसरे प्रमोटर सैफायर फिनमैन सर्विसेज LLP के पास कंपनी की 15.34% हिस्सेदारी थी।
पब्लिक शेयरधारकों की बात करें तो, घरेलू म्यूचुअल फंडों के पास कंपनी में 23.5% हिस्सेदारी है। इनमें यूटीआई म्यूचुअल फंड, HSBC म्यूचुअल फंड, मिराए एसेट म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड आदि शामिल हैं। इसके अवाला गोल्डमैन सैक्स के पास भी टीडी पावर में 3.11% हिस्सेदारी है, जबकि ऑक्सबो मास्टर फंड के पास 4.13% हिस्सेदारी है। कंपनी के पास 96,452 रिटेल शेयरधारक हैं, जिनके पास कंपनी की कुल 14.24% हिस्सेदारी थी।
टीडी पावर ने इसी महीने की 12 तारीख को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 82.8 फीसदी बढ़कर 53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 29 करोड़ रुपये रहा था।
वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 31.9 फीसदी बढ़कर 348 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 263.9 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 56.2 फीसदी बढ़कर 65.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 41.8 करोड़ रुपये रहा था। जबकि कंपनी का EBITDA मार्जिन इस दौरान बढ़कर 18.8 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15.8 फीसदी रहा था।
दोपहर 2 बजे के करीब, टीडी पावर सिस्टम्स के शेयर 3.03 फीसदी की गिरावट के साथ 478.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 7.23 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
यह भी पढ़ें- शेयर बाजार इन 4 कारणों से क्रैश, सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, अमेरिका ने दी निवेशकों को नई टेंशन
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Tags: #share markets
First Published: May 22, 2025 3:06 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
© Copyright 2025
. All Rights Reserved.Privacy Policy