Dividend Stock: हर शेयर पर HDFC AMC देगी ₹90 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई तय US Stock Market Live: Dow, S&P, Nasdaq struggle to recover at midday Q4 Results Highlights: GNFC profit rises 65% YoY; JSW Steel beats profit estimates India to push Financial Action Task Force to put Pakistan on grey list again: Sources US Stock Markets: टैरिफ पर ट्रंप के नए ऐलान से अमेरिकी बाजार लुढ़के, Nasdaq 1.6% तक टूटा; Apple में 3% की गिरावट Experts views : बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव, 25000 से ऊपर जाने पर निफ्टी में जोरदार तेजी की उम्मीद US Stock Market Live: Dow, S&P, Nasdaq continue to trade in the red India has reaped a benefit of Rs 88,000 crore through anti-dumping duties
News Image

Devyani International Q4 Results: घाटा 97% बढ़ा, रेवेन्यू में 16% का उछाल; मार्जिन भी हुआ बेहतर

Published on: May 23, 2025, 3:13 pm

Source: MoneyControl

Devyani International March Quarter Results: KFC, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी जैसी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध घाटा 16.76 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के घाटे 48.95 करोड़ रुपये से लगभग 67 प्रतिशत कम है। वहीं कंपनी के मालिकों के लिए घाटा एक साल पहले से 97.4 प्रतिशत बढ़कर 14.73 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2024 तिमाही में यह 7.46 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 16 प्रतिशत बढ़कर 1212.59 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 1047.07 करोड़ रुपये था। EBITDA सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 187 करोड़ रुपये हो गया। वहीं मार्जिन लगभग 300 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 15.4 प्रतिशत पर पहुंच गया। मार्च 2024 तिमाही में मार्जिन 12.5 प्रतिशत था।

पूरे FY25 में कितना मुनाफा

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में देवयानी इंटरनेशनल का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 4951 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 3556.31 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए शुद्ध मुनाफा कम होकर 9.15 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 47.26 करोड़ रुपये था। देवयानी इंटरनेशनल ने वित्त वर्ष 2025 में 257 नए स्टोर खोले, जबकि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 539 नए स्टोर एड किए थे।

इस साल अप्रैल में देवयानी इंटरनेशनल ने स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड में 80.72 प्रतिशत तक हिस्सेदारी की खरीद को मंजूरी दी। इस ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 419.31 करोड़ रुपये होगी। स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी 'बिरयानी बाय किलो', 'गोइला बटर चिकन' और 'द भोजन' ब्रांड्स को ऑपरेट करती है। लेन-देन के बाद यह, देवयानी इंटरनेशनल की सहायक कंपनी बन जाएगी।

Devyani International शेयर 2 प्रतिशत तक लुढ़का

देवयानी इंटरनेशनल का शेयर 23 मई को बीएसई पर तेजी और गिरावट के बीच झूल रहा है। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से लगभग 1.6 प्रतिशत के उछाल के साथ 183.55 रुपये के हाई तक गया। साथ ही लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 177.40 रुपये का लो भी देखा। कंपनी का मार्केट कैप 21700 करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Emcure Pharmaceuticals का शेयर 10% भागा, लगा अपर सर्किट; Q4 में मुनाफा 64% बढ़ने से जबरदस्त खरीद

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Tags: #company earnings #share markets

First Published: May 23, 2025 2:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

© Copyright 2025 Stock Gram. All Rights Reserved.

     Privacy Policy