US Stock Market LIVE: Dow Jones dips as traders eye jumping bond yields Q4 Results Live Updates: ITC beats revenue estimates, announces dividend; Sun Pharma profit misses Street Sun Pharma Q4 Results: Profit misses estimate, revenue up 8% YoY; ₹5.50 dividend announced Odisha | Tata Steel unveils ₹27,000-crore expansion of Kalinganagar plant, boosts capacity to 8MT Honasa Consumer Q4 Results: Profit declines, revenue rises 13% YoY on newer brands growth TVS Motor partners with OOR Cabs to roll out 500 electric three-wheelers in Tamil Nadu Power Mech Projects Q4 Results: Profit surges 54% YoY, revenue up; dividend declared Andrew Yule to divest up to 2% stake in Veedol Corp via OFS
News Image

Divi’s Lab: 14 महीनों में 94% चढ़ा है स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?

Published on: May 22, 2025, 2:13 pm

Source: MoneyControl

डिवीज लैब ने चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसमें कस्टम सिंथेसिस में अच्छी ग्रोथ और जेनरिक बिजनेस में रिकवरी का हाथ है। हालांकि, कंपनी को प्राइसिंग प्रेशर का सामना करना पड़ा। कंपनी को आगे रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है। अगले कुछ सालों में कई मॉलक्यूल्स पेटेंट के दायरे से बाहर आ जाएंगे, जो कंपनी के लिए जेनरिक के लिहाज से बड़ा मौका होगा।

कंपनी के जेनरिक बिजनेस के लिए बड़ा मौका

Ticagrelor सहित कई दवाइयां पेटेंट के दायरे से बाहर आने वाली हैं। टिकाग्रेलोर का इस्तेमाल ब्लड क्लॉटिंग की रफ्तार सुस्त करने के लिए होता है। कस्टम सिंथेसिस में ग्रोथ की अच्छी संभावना दिख रही है। जीएलपी 1 (glucagon-like peptide 1), जीएलपी2 और GIP (gastric inhibitory polypeptide) मॉलक्यूल्स जैसे पेप्टाइड-आधारित थैरेपीज से कस्टम सिंथेसिस को सपोर्ट मिलेगा।

कॉन्ट्रास्ट मीडिया से बिजनेस को मिल सकता है सपोर्ट

जीएलपी-1 का मतलब दवाइयों की ऐसी कैटेगरी से है, जिनका इस्तेमाल न सिर्फ सिर्फ ब्लड शुगर बल्कि वजह घटाने के लिए भी होता है। GLP-2 कैटेगरी की दवाइयों का इस्तेमाल Short Bowel Syndrome के इलाज के लिए होता है। GIP पैंक्रियाज से इंसुलिन को फ्लो को बढ़ाती है, जिससे ब्लड शुगर सही लेवल पर रहता है। डिवीज अभी लॉन्ग एमिनो चेंस का छोटा हिस्सा प्रोड्यूस कर रही है। कंपनी को कॉन्ट्रास्ट मीडिया से भी अच्छा सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

जेनरिक बिजनेस की ग्रोथ 13 फीसदी

आयोडिन आधारित कॉन्ट्रास्ट मीडिया प्रोडक्ट का वॉल्यूम आने वाली तिमाहियों में बढ़ने की उम्मीद है। कुछ कॉन्ट्रास्ट मीडिया प्रोडक्स क्वालिफिकेशन के लेवल पर हैं। एक-दो साल में इनकी बिक्री शुरू हो सकती है। Loverson, Meglumine और Gadobutrol जैसे कुछ प्रोडक्ट्स भी जल्द बाजार में आने वाले हैं। इस साल मार्च तिमाही में कंपनी की सेल्स ग्रोथ 12 फीसदी रही। सेल्स में जेनरिक बिजनेस की हिस्सेदारी 49 फीसदी रही। इस सेगमेंट की ग्रोथ वॉल्यूम के लिहाज से 13 फीसदी रही।

काकीनाडा में नए प्लांट से बढ़ेगी क्षमता

अगले 1-3 साल में अच्छे प्रदर्शन से डिवीज लैब की तेज ग्रोथ का आधार तैयार होगा। इसका फायदा कंपनी को कस्टम सिंथेसिस, पेप्टाइड्स और कॉन्ट्रास्ट मीडिया में मिलेगा। कंपनी काकीनाडा में नया प्लांट लगा रही है। इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता काफी बढ़ जाएगी। अब तक 500 एकड़ जमीन में से 200 एकड़ जमीन का इस्तेमाल इस प्लांट के लिए हो चुका है। इस प्लांट का इस्तेमाल कंपनी बैकवॉर्ड इंटिग्रेशन के लिए करेगी। इससे रेगुलेटेड यूनिट्स की कुछ कैपेसिटी फ्री हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Prosus इंडिया में 1 अरब डॉलर से ज्यादा इनवेस्ट करेगी, सीईओ ने इंडिया को शानदार मार्केट बताया

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Divi's Lab के स्टॉक में FY27 के EBITDA के 36 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। यह स्टॉक बीते 14 महीनों में 95 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, यह वैल्यूएशन प्रीमियम पर लगती है लेकिन ग्रोथ की अच्छी संभावनाओं को देखते हुए यह ज्यादा नहीं है। इनवेस्टर्स गिरावट आने पर इस स्टॉक में निवेश बढ़ा सकते हैं।

Tags: #share markets

First Published: May 22, 2025 1:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

© Copyright 2025 Stock Gram. All Rights Reserved.

     Privacy Policy