Q4 Results Highlights: Oil India profit rises 30% QoQ; IndusInd Bank slips into loss US Stock Market LIVE Updates: Dow Jones falls 350 points as Treasury yields spike higher HG Infra Q4 profit falls 22.6% YoY, recommends ₹2 final dividend Oil India Q4 net profit slides 22%, full-year PAT up 10%; declares dividend Trade Setup for May 22: Nifty bulls see a ray of hope after defending 24,800 IndusInd Bank falls behind Bandhan and Federal Bank in FY25 profit after Q4 loss Ray Dalio, who predicted 2008 market crash, warns of US debt risks going beyond credit ratings; here's why IRCON International Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 14% घटा, रेवेन्यू में भी कमी; डिविडेंड का ऐलान
News Image

Gainers & Losers: Trident-Dixon समेत इन 10 शेयरों से बरसा जमकर पैसा, आपने किस पर लगाया था दांव

Published on: May 21, 2025, 4:14 pm

Source: MoneyControl

Gainers & Losers: घरेलू मार्केट में आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़ हर सेक्टर में खरीदारी का माहौल दिखा। मार्केट को सबसे अच्छा सपोर्ट रियल्टी और फार्मा शेयरों से मिला, जिनके निफ्टी इंडेक्स आज 1-1 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 410.19 प्वाइंट्स यानी 0.51% की तेजी के साथ 81596.63 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.52% यानी 129.55 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24813.45 पर बंद हुआ है। इससे पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी में डेढ़ फीसदी की गिरावट के बाद आज इनमें आधे फीसदी की तेजी आई। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।

इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी

BEL । मौजूदा भाव: ₹382.95 (+5.29%)

इस वित्त वर्ष के रेवेन्यू और ऑर्डर इनफ्लो को लेकर बीईएल के बुलिश गाइडेंस पर अधिकतर ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस बढ़ाया तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 5.51% उछलकर ₹383.75 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसके चलते जेपी मॉर्गन ने ₹445 के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट रेटिंग दी है। यह बीईएल के शेयरों के लिए सबसे अधिक टारगेट प्राइस है।

Trident । मौजूदा भाव: ₹33.48 (+13.72%)

मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे और डिविडेंड के ऐलान पर ट्राइडेंट के शेयर आज इंट्रा-डे में 17.52% उछलकर ₹34.60 पर पहुंच गए। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 18.93% उछलकर ₹245 करोड़, मार्जिन 12.21% से सुधरकर 13.14%, रेवेन्यू 10.71% उछलकर ₹1,864.3 करोड़ और कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 129.68% उछलकर ₹133.2 करोड़ पहुंच गया। कंपनी ने हर शेयर पर 0.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 27 मई है।

Pearl Global । मौजूदा भाव: ₹1315.50 (+8.23%)

वित्त वर्ष 2025 में पर्ल ग्लोबल का रेवेन्यू सालाना आधार पर 31.1% बढ़कर ₹4,506 करोड़ के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा तो शेयर भी इंट्रा-डे में 9.30% उछलकर ₹1328.45 पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2025 में इसका एडजस्टेड ऑपरेटिंगक प्रॉफिट 29.8% बढ़कर ₹411 करोड़ और नेट प्रॉफिट 42% उछलकर ₹248 करोड़ पर पहुंच गया। मार्च तिमाही की बात करें तो सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 40.1% उछलकर ₹1,229 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने हर शेयर पर ₹6.50 के डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के मुताबिक भारत और यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट उसके लिए रणनीतिक मौका है।

Dredging Corporation of India । मौजूदा भाव: ₹746.05 (+10.24%)

मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे आते ही ड्रेजिंग कॉरपोरेशन के शेयर इंट्रा-डे में 17.64% उछलकर ₹796.15 पर पहुंच गए। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 67% उछलकर ₹462.4 पर पहुंच गया और कंपनी इस दौरान ₹26 करोड़ के घाटे से ₹21.4 के नेट प्रॉफिट में आ गई। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट 300% उछलकर ₹76.7 करोड़ और मार्जिन 9.70 पर्सेंटेंज प्वाइंट्स सुधरकर 16.6% पर पहुंच गया।

NTPC Green Energy । मौजूदा भाव: ₹105.35 (+2.28%)

हाई अदर इनकम के चलते मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 188% उछलकर ₹233.22 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 5.10% उछलकर ₹108.25 पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 22.5% उछलकर ₹622.27 करोड़ पर पहुंच गया।

Bharat Electronics Limited (BEL) । मौजूदा भाव: ₹382.95 (+5.29%)

मार्च 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने आगे के लिए जो अनुमान जाहिर किए हैं, उससे ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं। इसे कवर करने वाले अधिकतर एनालिस्ट्स ने टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 5.51% उछलकर ₹383.75 पर पहुंच गए। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को जेपी मॉर्गन ने ₹445 के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट रेटिंग दी है। यह बीईएल के शेयरों के लिए सबसे अधिक टारगेट प्राइस है।

इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव

Dixon Tech । मौजूदा भाव: ₹15607.70 (-5.79%)

तीन वजहों से जेएम फाइनेंशियल ने डिक्सन टेक की रेटिंग को खरीदारी से घटाकर होल्ड कर दी और टारगेट प्राइस को ₹16500 से घटाकर ₹15650 कर दिया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 7.81% टूटकर ₹15272.75 पर आ गए। आज यह निफ्टी 500 का सबसे बड़ा लूजर है।

KPR Mill । मौजूदा भाव: ₹1198.40 (-2.58%)

1.1 करोड़ शेयर यानी 3.2% इक्विटी की ब्लॉक डील पर केपीआर मिल के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.32% टूटकर ₹1140.10 पर आ गए। ये शेयर प्रमोटर्स केपी रामासामी, केपीडी सिगामणि और पी नटराज ने बेचे हैं। ₹1,107 के फ्लोर प्राइस के हिसाब से यह डील करीब ₹1,195.6 करोड़ की थी। यह डील 90-दिनों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद हुई है।

Indian Metals & Ferro Alloys । मौजूदा भाव: ₹614.00 (-4.55%)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज का ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹104 करोड़ से 32.79% गिरकर ₹69.9 करोड़ पर आ गया। इस दौरान मार्जिन भी 14.94% से फिसलकर 12.32%, रेवेन्यू 18.69% गिरकर ₹5.7 अरब पर आ गया। इसके चलते शेयर भी आज इंट्रा-डे में 5.01% टूटकर ₹611.00 पर आ गए। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 33.99% चढ़कर 47.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Continental Petroleums । मौजूदा भाव: ₹120.95 (-8.16%)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कांटिनेंटल पेट्रोलियम्स का नेट प्रॉफिट 76% गिरकर ₹34 लाख पर आया तो शेयर भी इंट्रा-डे में 9.64% टूटकर ₹119.00 पर आ गए। इसके मुनाफे को कीमतों में उतार-चढ़ाव, एक्सपोर्ट की सुस्त मांग और टैरिफ के दबाव से झटका लगा। हालांकि इस दौरान ऑपरेटिंग इनकम बढ़कर ₹26.86 करोड़ पर पहुंची। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो शुद्ध मुनाफा 57.88% बढ़कर ₹4.31 करोड़ पर पहुंच गया।

(सभी भाव बीएसई से)

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

BEL Shares: शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, अभी और जाएगा ऊपर या निकाल लें मुनाफा?

Dixon Tech Shares: तीन वजहों से ब्रोकरेज फर्म ने घटाया टारगेट प्राइस,  डिक्सन के शेयर धड़ाम

First Published: May 21, 2025 4:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

© Copyright 2025 Stock Gram. All Rights Reserved.

     Privacy Policy