Source: MoneyControl
ITC March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में आईटीसी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 19807.88 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 5190.71 करोड़ रुपये से 281.6 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 285 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19727.37 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 5120.55 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 20376.36 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 18561.59 करोड़ रुपये था।
मार्च 2025 तिमाही में ITC के खर्च बढ़कर 14278.91 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 12655.21 करोड़ रुपये के थे। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 81612.78 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 73891.43 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 35052.48 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो मार्च वित्त वर्ष 2024 में 20751.36 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 34746.63 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 20458.78 करोड़ रुपये था।
कितने रुपये का देगी डिविडेंड
ITC के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरहोल्डर्स को 7.85 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस पर 25 जुलाई को होने वाली कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। अगर इसमें फाइनल डिविडेंड पर मुहर लगती है तो पात्र शेयरहोल्डर्स को इसका पेमेंट 28 से 31 जुलाई 2025 के बीच कर दिया जाएगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 मई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
इससे पहले ITC वित्त वर्ष 2025 के लिए 6.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी ने 6.25 रुपये का अंतरिम और 7.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। ITC का शेयर BSE पर 22 मई को 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 426.10 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 5.33 लाख करोड़ रुपये है।
Aditya Birla Fashion And Retail: क्या सच में 67% टूटा है शेयर? क्यों दिख रही है इतनी बड़ी गिरावट
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Tags: #company earnings #share markets
First Published: May 22, 2025 5:47 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
© Copyright 2025
. All Rights Reserved.Privacy Policy