Source: MoneyControl
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) ने 2025-26 मार्केटिंग सीजन के लिए विभिन्न खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। सामान्य धान के लिए एमएसपी में 3% की वृद्धि की गई है, जो अब ₹2,369 प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है, जबकि ग्रेड ए किस्म ₹2,389 प्रति क्विंटल पर उपलब्ध होगी। ये पिछले वर्ष की तुलना में ₹69 की वृद्धि को दर्शाती है। दालों में, तुअर (अरहर) के लिए एमएसपी को ₹450 बढ़ाकर ₹8,000 प्रति क्विंटल कर दिया गया है। जबकि उड़द में ₹400 की वृद्धि करके ₹7,800 प्रति क्विंटल कर दिया गया है। मूंग के एमएसपी को भी एडजस्ट किया गया है, जो ₹86 बढ़ाकर ₹8,768 प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister for Information and Broadcasting) ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार के इस फैसले का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज के लिए उचित और लाभकारी मूल्य प्रदान करना है।
उल्लेखनीय रूप से, नाइजरसीड को एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि मिली है। इसके बाद रागी (प्रतिशत के लिहाज से सबसे अधिक 14%), कपास और तिल में बढ़ोत्तरी की गई है। संशोधित कीमतें केंद्रीय बजट 2018-19 में की गई प्रतिबद्धता के अनुरूप हैं। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एमएसपी अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत का 1.5 गुना हो।
एमएसपी (MSP) में किये गये मुख्य संशोधन इस प्रकार हैं:
धान (सामान्य): ₹2,369 प्रति 100 किलोग्राम (पिछले वर्ष ₹2,300 से इसमें बढ़ोत्तरी हुई)
धान (ग्रेड ए): ₹2,389 प्रति 100 किलोग्राम (पिछले वर्ष ₹2,320 से इसमें बढ़ोत्तरी हुई )
ज्वार (हाइब्रिड): अब ₹3,699 प्रति 100 किलोग्राम (पिछले वर्ष ₹3,371 से इसमें बढ़ोत्तरी हुई)
मक्का: ₹2,400 प्रति 100 किलोग्राम (पिछले वर्ष ₹2,225 से इसमें बढ़ोत्तरी हुई)
बाजरा: ₹2,775 प्रति 100 किलोग्राम (पिछले वर्ष ₹2,625 से इसमें बढ़ोत्तरी हुई)
रागी: अब ₹4,886 प्रति 100 किलोग्राम (पिछले वर्ष ₹4,290 से इसमें बढ़ोत्तरी हुई)
तुअर (अरहर): ₹8,000 प्रति 100 किलोग्राम (पिछले वर्ष ₹7,550 से इसमें इजाफा किया गया )
मूंग: थोड़ा बढ़ा कर ₹8,768 प्रति 100 किलोग्राम (पिछले वर्ष ₹8,682 से इसमें इजाफा किया गया)
उड़द: अब ₹7,800 प्रति 100 किलोग्राम (पिछले वर्ष ₹7,400 से इसमें इजाफा किया गया)
कपास (मध्यम स्टेपल): अब संशोधित करके ₹7,710 प्रति 100 किलोग्राम (पिछले वर्ष ₹7,121 से इसमें इजाफा किया गया)
कपास (लंबा स्टेपल): अब बढ़ा कर ₹8,110 प्रति 100 किलोग्राम (पिछले वर्ष ₹7,521 से इसमें इजाफा किया गया)
Tags: #share markets
First Published: May 28, 2025 4:50 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
© Copyright 2025
. All Rights Reserved.Privacy Policy