IRCON International Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 14% घटा, रेवेन्यू में भी कमी; डिविडेंड का ऐलान Gulf Oil Lubricants Q4 Results: Profit up, revenue rises 10% YoY; proposes ₹28 dividend NSE to stop F&O contracts on Aarti Industries, Birlasoft, and 3 others from August 1 NSE MD Ashish Kumar Chauhan meets Finance Minister Nirmala Sitharaman First tranche of India-US bilateral trade deal likely before July: Report Small-cap stock under ₹50: Bhatia Comms sets date to declare Q4 results 2025, final dividend for FY25 IndusInd Bank Q4 Results: 20 साल बाद देखा ₹2329 करोड़ का घाटा; NPA बढ़ा Q4 Results Live Updates: Oil India profit rises 30% YoY; IndusInd Bank slips into loss
News Image

Maharashtra Housing Policy : महाराष्ट्र हाउसिंग पॉलिसी 2025 पेश, मुंबई की रियल एस्टेट कंपनियों में दिखा जोरदार एक्शन

Published on: May 21, 2025, 4:14 pm

Source: MoneyControl

मुंबई की रियल एस्टेट कंपनियों में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। दरअसल कल महाराष्ट्र हाउसिंग पॉलिसी 2025 का एलान हुआ है। हाउसिंग फॉर ऑल के तहत अगले 10 साल में 50 लाख घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। महाराष्ट्र की नई हाउसिंग पॉलिसी के 70 हजार करोड़ रुपए के बोनांजा से मुंबई की रियल एस्टेट कंपनियों में जोरदार तेजी आई है। फीनिक्स मिल्स, लोढ़ा और ओबेरॉय रियल्टी जैसे शेयर आज 2 फीसदी तक चढ़े हैं।

महाराष्ट्र हाउसिंग पॉलिसी 2025 'माझे घर, माझे अधिकार' (मेरा घर,मेरा अधिकार) नाम से पेश की गई है। इसमें गरीब परिवारों को घर देने का लक्ष्य है। महाराष्ट्र में सस्ते घर बनाने का लक्ष्य के तहत 2030 तक 35 लाख और अगले 10 साल में 50 लाख घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 70000 करोड़ रुपए निवेश करने का लक्ष्य रखा गया है। महाआवास फंड में 20000 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। इस पॉलिसी में रेंटल हाउसिंग पर जोर रहेगा। 10 साल तक किराए पर घर और बाद में इसे खरीदने का विकल्प होगा। इस पॉलिसी से सेल्फ रिडेवलपमेंट को मेगा पुश देने का लक्ष्य है।

महाराष्ट्र हाउसिंग पॉलिसी की बड़ी बातें

इस पॉलिसी में नए घर के साथ झुग्गी पुनर्वास और सेल्फ डेवलपमेंट पर फोकस किया गया है। क्लस्टर रिडेवलपमेंट और PPP मॉडल से स्लम फ्री शहर विकसित करने का लक्ष्य है। वॉक-टू-वर्क पर फोकस करते हुए औद्योगिक क्षेत्रों में 10-30 फीसदी जमीन कर्मचारियों के घरों के लिए इस्तेमाल की जाएगी। एनवायरनमेंट फ्रेंडली और मॉर्डन बिल्डिंग बनाई जाएंगी। इस स्कीम में लोअर और मिडिल इनकम ग्रुप के लोगों, कामकाजी महिलाओं, सीनियर सिटिजन, छात्रों और मिल मजदूरों को प्राथमिकता मिलेगी।

वोडाफोन आइडिया में सबका पैसा डूबा है और मत डुबोएं, निफ्टी में पोजीशनल ट्रेड लेने से बचें - अनुज सिंघल

सेल्फ रिडेवलपमेंट पर फोकस करते हुए पुरानी इमारतों के लिए 2,000 करोड़ का फंड और विशेष सेल बनाए जाने का प्रावधान किया गया है। स्लम रिडेवलपमेंट के लिए क्लस्टर रिडेवलपमेंट और पीपीपी मॉडल से झुग्गी-मुक्त शहर बनाने पर फोकस होगा। इस पॉलिसी में ग्रीन कंस्ट्रक्शन पर फोकस करते हुए पर्यावरण-अनुकूल और आपदा-प्रतिरोधी इमारतें बनाई जाएंगी। डिजीटल ड्राइव पर फोकस करते हुए SHIP पोर्टल से पारदर्शी निगरानी और डेटा आधारित फैसले लिए जाएंगे।

 

ABFRL Demerger : ABFRL के डीमर्जर की एक्स डेट कल, फ्यूचर्स ट्रेडर इन बातों का रखें ध्यान

Tags: #share markets

First Published: May 21, 2025 3:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

© Copyright 2025 Stock Gram. All Rights Reserved.

     Privacy Policy