Source: MoneyControl
Result Expectations: बाजार की नजर कल आने वाले नतीजों पर रहेगी। कल निफ्टी में JSW स्टील के नतीजे आएंगे। वायदा में ग्लेनमार्क फार्मा, अशोक लेलैंड समेंत 4 कंपनियों के नतीजे आएंगे। कैसे रहेंगे बाजार के नतीजे? आइए डालते है एक नजर।
JSW STEEL Q4
कंपनी का मुनाफा 30% से ज्यादा बढ़ सकता है। कंपनी का मुनाफा 1320 करोड़ रुपये से बढकर 1720 करोड़ रुपये पर आ सकता है। मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है। चौथी तिमाही में कंपनी का मार्जिन 149 बेसिस प्वाइंट की बढ़त दिख सकता है । औसत सेलिंग प्राइस बढ़ने से नतीजों को सपोर्ट संभव है। Q4 में कोल की लागत कम रही । घरेलू मार्केट में प्राइसिंग आउटलुक पर नजर रहेगी। घरेलू और विदेशी सब्सिडियों के प्रदर्शन पर नजर रहेगी। कैपेक्स और उसके टाइमलाइन पर फोकस रहेगा।
ASHOK LEYLAND
अशोक लैंलेड का मुनाफा स्टैंडअलोन सालाना आधार पर 60 फीसदी से बढ़कर 1440 करोड़ रुपये पर आ सकता है। जबकि कंपनी के रेवेन्यू में 7 फीसदी का उछाल संभव है। तिमाही दर तिमाही आधार पर Q4 में वॉल्यूम 27.5% बढ़कर 59,176 यूनिट पर आ सकता है। MHCV में 33% और LCV में 18% उछाल रहा। Q4 में कंपनी के मार्जिन स्थिर रहने की उम्मीद है। EBITDA 1592 करोड़ रुपये से बढ़कर 1685 करोड़ रुपये पर आया।
GLENMARK PHARMA Q4
Q4 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ सकती है। 1214 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 204 करोड़ रुपये का मुनाफा संभव है। डोमेस्टिक फॉर्मूलेशन ग्रोथ 10.7% मुमकिन है। कार्डियक, डर्मा में डबल डिजिट ग्रोथ संभव है। डायबिटीज में ग्रोथ लौटने से सपोर्ट मुमकिन है। इन्वेंट्री रियलाइजेशन पूरा होने से सपोर्ट संभव है। US GNP बिक्री में 10.9% की गिरावट संभव है।
कहां रहेगी नजर
EU में Winlevi की क्षमता बढ़ोतरी अहम है। Ryaltris की ग्लोबल स्तर पर बिक्री पर बाजार की नजर रहेगी। NCE पाइपलाइन आउटलुक अहम, किसी भी तरह की आउट-लाइसेंसिंग, रेस्पिरेटरी प्रोडक्ट्स की मंजूरी अहम है जिसपर बाजार की नजर रहेगी।
Top Bullish Stocks Today: एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों में जताया डबल भरोसा, दांव लगा करें कमाई
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
First Published: May 22, 2025 3:18 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
© Copyright 2025
. All Rights Reserved.Privacy Policy