US Stock Market LIVE Updates: Dow Jones falls 165 points as Nasdaq surges on strong Nvidia results Q4 Results Highlights: Mazagon Dock profit falls 51%; NBCC revenue grows 16% India set to become 3rd largest economy by 2027: Piyush Goyal Sebi to roll out new F&O risk measures in phases from 1 July Stocks to buy below ₹200: Mehul Kothari of Anand Rathi recommends three shares to buy on Friday - 30 May 2025 पहलगाम अटैक के बाद से Nifty Defence Index 30% चढ़ा, GRSE शेयर 80% उछला; आगे बनी रहेगी तेजी? क्या करें निवेशक US Stock Market LIVE Updates: Dow Jones turns positive, while Nasdaq surges on strong Nvidia results Q4 Results Live Updates: Mazagon Dock profit falls 51%; NBCC revenue grows 16%
News Image

₹10,000 की SIP को बना दिया ₹1.6 करोड़, इस म्यूचुअल फंड ने 25 सालों में किया मालामाल

Published on: May 28, 2025, 4:12 pm

Source: MoneyControl

अगर आपने 25 साल पहले हर महीने 10,000 रुपये की SIP की होती, तो आज आपकी रकम 1.6 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होती। यह कमाल किया है आदित्य बिड़ला सन लाइफ बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (Aditya Birla Sun Life Balanced Advantage Fund) ने। इस फंड ने 25 अप्रैल 2000 को लॉन्च होने के बाद से लगातार निवेशकों को मजबूत रिटर्न दिए हैं। फंड हाउस की ओर से जारी किए गए एक वेल्थ क्रिएशन स्टडी के मुताबिक, इस SIP ने पिछले 25 सालों में करीब 11.7% का कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) दिया है।

अगर किसी निवेशक ने इस फंड में शुरुआत में ही 1 लाख रुपये का लंपसम निवेश किया होता, तो वह राशि अब बढ़कर 10.3 लाख रुपये हो गई होती।

डायनामिक एसेट अलोकेशन स्ट्रैटेजी की ताकत

आदित्य बिड़ला सन लाइफ बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, बाजार के वैल्यूएशन के आधार पर इक्विटी और डेट के बीच अपने निवेश का संतुलन बनाकर चलता है। इसका मकसद है कम वोलैटिलिटी के साथ स्थिर रिटर्न देना, जो इसे पूरी तरह इक्विटी फंड्स की तुलना में थोड़ा कम जोखिम वाला विकल्प बनाता है। इस फंड को फिलहाल हरीश कृष्णन, लवलीश सोलंकी और मोहित शर्मा की ओर से मैनेज किया जा रहा है। 30 अप्रैल 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 7,500 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है।

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच भी बनाए रखी स्थिरता

पिछले नौ सालों में, इस फंड ने 3 साल की रोलिंग अवधि के 86% से अधिक समय में 8% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। फंड हाउस की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, साल 2015 से अब तक इसने निफ्टी के औसत रिटर्न का लगभग 80% रिटर्न दिया है, जबकि इसका औसतन नेट इक्विटी एक्सपोजर 52% ही रहा है और Nifty की तुलना में वोलैटिलिटी सिर्फ 66% रही।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के MD और CEO ए बालसुब्रमण्यम ने कहा, "आदित्य बिड़ला सन लाइफ बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का 25 सालों का सफर केवल इसके रिटर्न प्रदर्शन की उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह हमारी टीम की मेहनत और हमारे निवेशकों के भरोसे का प्रमाण है।"

निवेश से पहले ध्यान रखें ये बातें

इस फंड की लंबी अवधि का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि पिछला प्रदर्शन भविष्य की गारंटी नहीं होता। डायनामिक एसेट अलोकेशन फंड्स भी बाजार के जोखिमों से अछूते नहीं होते, और तेजी के दौर में जब इक्विटी अलोकेशन कम होता है, तब ये फंड्स अंडरपरफॉर्म कर सकते हैं। निवेश करने से पहले निवेशकों को अपनी जोखिम लेने की क्षमता समझनी चाहिए और वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- इस डिफेंस शेयर में 16% की तूफानी तेजी, मिला ₹114 करोड़ का एक्सपोर्ट ऑर्डर, एक महीने में 57% चढ़ा भाव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

First Published: May 28, 2025 3:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

© Copyright 2025 Stock Gram. All Rights Reserved.

     Privacy Policy