Source: MoneyControl
Stock Market Live Updates: फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी। निफ्टी करीब डेढ़ सौ प्वाइंट चढ़कर 24750 के करीब कारोबार कर रहा। बैंकों में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी खरीदारी रही। नतीजों के बाद ग्रासिम में करीब 2 परसेंट की मजबूती देखने को मिली। शेयर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। ऊधर रेवेन्यू में सुधार से होनासा कंज्यूमर कर
Stock Market Live Updates: Sun Pharma पर नोमुरा की राय
नोमुरा ने फार्मा कंपनी पर राय देते हुए कहा कि कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। नतीजों पर कम US रेवेन्यू रहने का असर देखने को मिला। FY26 सेल्स ग्रोथ गाइडेंस अनुमान से कम रहा। वित्त वर्ष 26 के लिए कंपनी के गाइडेंस से पता चलता है कि रेवन्यू वृद्धि से पहले ओवरहेड खर्च बढ़ेगा। इसको देखते हुए ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट 1970 रुपये तय किया है।
Stock Market Live Updates: ITC के मिलेजुले नतीजों से FMCG में जोश
ITC के मिलेजुले नतीजों से FMCG में जोश देखने को मिल रहा है। ITC करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ। ऊधर FMCG इंडेक्स भी डेढ़ परसेंट चढ़ा है। साथ ही वरुण बेवरेजेज, टाटा कंज्यूमर और नेस्ले में भी डेढ़ से 3 परसेंट की तेजी आई।
Stock Market Live Updates: ITC पर सीएलएसए की राय
सीएलएसए ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 496 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर कपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 9% रही जो कि अनुमान से 3% ज्यादा रही। वॉल्यूम में बढ़ोतरी से सिगरेट बिजनेस में 6% ग्रोथ देखने को मिली।
Stock Market Live Updates:IT, FMCG, सीमेंट में खरीदारी
IT शेयरों में शानदार रिकवरी देखने को मिली। आईटी इंडेक्स 1 परसेंट से ज्यादा चढ़ा है। इंफोसिस 2% चढ़े। वही FMCG, रियल्टी, सीमेंट और डिफेंस शेयरों में भी खरीदारी रही।
Stock Market Live Updates: गोल्डीलॉक्स ग्लोबल रिसर्च के फाउंडर गौतम शाह की बाजार पर राय
गोल्डीलॉक्स ग्लोबल रिसर्च के फाउंडर गौतम शाह बाजार को लेकर पॉजिटिव हैं। सीएनबीसी-टीवी18 से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाजार में अभी भी तेजी के संकेत दिख रहे हैं और इसके और ऊपर जाने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा, "फ़िलहाल चार्ट पर कोई चिंता की बात नहीं दिख रही है। बाज़ार अभी बहुत ज़्यादा ओवरबॉट नहीं है। निफ्टी 25,600 तक बढ़ सकता है और एक नया ऑलटाइम हाई बना सकता है। हमें छोटे- मझोले शेयरों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।"
Stock Market LIVE Update: ITC पर एचएसबीसी की राय
एचएसबीसी ने आईटीसी पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि सालाना आधार पर कंपनी का सिगरेट में वॉल्यूम बढ़ने से 6% स्थिर रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। इसका FMCG मार्जिन सुधरा है। टैक्स स्थिर होने से ITC के मौजूदा वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहे हैं। वहीं ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य 510 रुपये तय किया है।
Stock Market LIVE Update:बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई
बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स10.55 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ80,962.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 21.95अंक यानी0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 24,629.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा ।
Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार में मिली-जुली चाल
प्री-ओपनिंग में बाजार में हल्का दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 55.48 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 80,896.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 29.80अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 24,639.50के स्तर पर कारोबार कर रहा ।
Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी पर रणनीति
अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी में भी कल का निचला स्तर ठीक 20 DEMA था। पहला सपोर्ट 54,550-54,600 (कल का निचला स्तर, 20 DEMA) पर था। इसके बाद सपोर्ट 54,300-54,400 (ऑप्शंस बेस्ड) पर है। पहला रजिस्टेंस 55,050-55,200 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 55,400-55,500 पर है। बैंक निफ्टी में इस समय ट्रेड करना नामुमकिन है। बैंक निफ्टी में 600-800 प्वाइंट्स के स्विंग आ रहे हैं।
Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,450-24,500 (20 DEMA, कल का निचला स्तर) पर है। इसके बाद सपोर्ट 24,050-24,150 (200 DMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,700-24,750 (कल का हाई) पर और बड़ा रजिस्टेंस 24,850-24,950 (हाल का हाई) पर है। बाजार में अभी रैली में बिकवाली की बड़ी ट्रेड है। 20 DEMA के पास गिरावट में खरीदारी की छोटी ट्रेड है। 20 DEMA जोरदार तरीके से टूटा तो बड़ी गिरावट का डर है। पहले से सोची हुई ट्रेड नहीं चलेगी, स्क्रीन देखिए और ट्रेड करिए।
Stock Market Live Updates: RBI से सरकार को रिकॉर्ड डिविडेंड संभव
RBI की बोर्ड बैठक पर आज बाजार की नजर होगी। सरकार को डिविडेंड देने का ऐलान होगा । कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का तोहफा मिल सकता है । पिछली बार 2.1 लाख करोड़ रुपए दिए थे।
Stock Market Live Updates: JSW स्टील के नतीजे आज
आज निफ्टी की कंपनी JSW स्टील के नतीजे आएंगे। कंपनी का मुनाफा 30% से ज्यादा बढ़ सकता है। मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है। साथ ही अशोक लेलैंड, ग्लेनमार्क समेत वायदा की चार कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।
Stock Market Live Updates: सन फार्मा का मुनाफा 19% गिरा, मार्जिन बढ़े
चौथी तिमाही में सन फार्मा के मिले जुले नतीजे रहे। मुनाफे में 19 परसेंट की कमी आई, लेकिन EBITDA और मार्जिन उम्मीद से ज्यादा रही। वहीं आय भी 8 परसेंट बढ़ी है।
Stock Market Live Updates:चॉइस ब्रोकिंग के मंदार भोजने की बाजार पर राय
चॉइस ब्रोकिंग के मंदार भोजने का कहना है कि निफ्टी को 24,600 पर तत्काल सपोर्ट मिल सकता है, उसके बाद 24,500 और 24,400 पर अगले बड़े सपोर्ट। ऊपर की ओर 25,000 पहला रेजिस्टेंस होगा। उसके बाद 25,400 और 25,600 पर अगले बड़े रेजिस्टेंस होंगे। बैंक निफ्टी के लिए 54,700 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है। उसके बाद 54,400 और 54,000 पर अगले बड़े सपोर्ट है। अगर इंडेक्स ऊपर जाता है तो पहला रेजिस्टेंस 55,500 पर होगा। उसके बाद 55,800 और 56,100 पर अगले रेजिस्टेंस होंगे।
Stock Market Live Updates: ग्रासिम, रैमको सीमेंट के नतीजे कमजोर
ग्रासिम के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। 140 करोड़ के घाटे के अनुमान के मुकाबले कंपनी को करीब 290 करोड़ का घाटा हुआ। मार्जिन भी घटे है। वहीं रैमको सीमेंट का प्रॉफिट भी 74% घटा है और मार्जिन पर चोट पड़ी।
Stock Market Live Updates:ITC के मिलेजुले Q4 नतीजे
FMCG दिग्गज ITC का Q4 में MIXED PERFORMANCE रहा। 15,200 करोड़ के EXCEPTIONAL GAIN से मुनाफे को बूस्ट मिला। उम्मीद से बेहतर रेवेन्यू रही। सिगरेट वॉल्यूम भी अनुमान के मुताबिक 5% पर आया, लेकिन मार्जिन से निराशा हुई। मार्जिन करीब साढ़े 3 परसेंट घटा है।
Stock Market Live Updates: 22 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल
बाजार में दिन के निचले स्तर से अच्छी रिकवरी हुई है। सेंसेक्स-निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। निफ्टी 204 अंक गिरकर 24,610 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 645 अंक गिरकर 80,952 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 134 अंक गिरकर 54,941 पर बंद हुआ।
मार्केट लाइव ब्लॉग
सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।
© Copyright 2025
. All Rights Reserved.Privacy Policy