US Stock Markets: टैरिफ पर ट्रंप के नए ऐलान से अमेरिकी बाजार लुढ़के, Nasdaq 1.6% तक टूटा; Apple में 3% की गिरावट Experts views : बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव, 25000 से ऊपर जाने पर निफ्टी में जोरदार तेजी की उम्मीद US Stock Market Live: Dow, S&P, Nasdaq continue to trade in the red India has reaped a benefit of Rs 88,000 crore through anti-dumping duties Wall Street Today: US stocks tumble over 1% after Trump invokes EU tariffs; Apple dips 3% on iPhone tariff US Stock Market Live: Dow sheds 300 points as Trump throws tariff tantrum again GNFC Q4 Results: Net profit gains 65% at ₹210 crore, margins improve  Bengaluru primary residential property market sees 13% appreciation in Q4; check out trends in 7 other major cities
News Image

Stock Market News: घाटे से मुनाफे में आई यह डिफेंस कंपनी, फटाक से 16% उछल गया शेयर, आपके पास है?

Published on: May 23, 2025, 2:12 pm

Source: MoneyControl

Stock Market News: मार्च तिमाही में सालाना आधार पर यह डिफेंस कंपनी सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स (Centum Electronics) घाटे से मुनाफे में आई तो शेयर इंट्रा-डे में 16 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी के मुनाफे में आने पर निवेशकों ने इसके शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी शुरू की। इसके चलते बीएसई पर इंट्रा-डे में यह 16.24 फीसदी उछलकर 2398.75 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 12.91 फीसदी की बढ़त के साथ 2330.00 रुपये के भाव पर है।

कैसी है Centum Electronics की सेहत?

मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स 7 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे से उबरकर 22 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में आई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 24.2 फीसदी बढ़कर 369 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग प्रॉफिट दोगुने से अधिक उछलकर 42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 6.1 फीसदी से बढ़कर 11.3 फीसदी पर पहुंच गया। मार्च तिमाही के आखिरी में कंपनी का ऑर्डरबुक 1,861 करोड़ रुपये था जिसमें डिफेंस और ऐरोस्पेस की हिस्सेदारी 51 फीसदी थी। यह मिसाइल कंट्रोल और गाइडेंस सबसिस्टम्स,रडार कंट्रोल सबसिस्टम्स, टैंक इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर पेलोड्स और सैटेलाइट सबसिस्टम्स के बिजनेस में है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर पिछले साल 19 दिसंबर 2024 को 2400.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से ढाई ही महीने में यह 52 फीसदी से अधिक फिसलकर 4 मार्च 2025 को 1140.15 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 104 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह ढाई फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Clean Energy Stocks: ट्रंप का एक प्रस्ताव, Premier और Waaree के शेयर धड़ाम, 11% की आई गिरावट

BEL के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, UBS ने 40% बढ़ाया टारगेट प्राइस तो बढ़ी खरीदारी

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

First Published: May 23, 2025 1:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

© Copyright 2025 Stock Gram. All Rights Reserved.

     Privacy Policy