Source: MoneyControl
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (Market Cap or m-cap) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 78,166.08 करोड़ रुपये की गिरावट आई। शेयर बाजार में कमजोर रुख के बीच सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 609.51 अंक या 0.74 प्रतिशत नीचे आया। वहीं NSE का निफ्टी 166.65 अंक या 0.66 प्रतिशत टूट गया।
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), TCS, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में गिरावट आई। वहीं HDFC Bank, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और ITC का मार्केट कैप बढ़ गया।
6 कंपनियों में किसे कितना नुकसान
सप्ताह के दौरान Reliance Industries का मार्केट कैप 40,800.4 करोड़ रुपये घटकर 19,30,339.56 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 17,710.54 करोड़ रुपये घटकर 12,71,395.95 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 10,488.58 करोड़ रुपये घटकर 6,49,876.91 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 5,462.8 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,53,974.88 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 2,454.31 करोड़ रुपये घटकर 10,33,868.01 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 1,249.45 करोड़ रुपये घटकर 7,05,446.59 करोड़ रुपये पर आ गया।
बाकी 4 कंपनियों को कितना फायदा
इस रुख के उलट भारती एयरटेल का मार्केट कैप 10,121.24 करोड़ रुपये बढ़कर 10,44,682.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 4,548.87 करोड़ रुपये बढ़कर 5,74,207.54 करोड़ रुपये, ITC का 875.99 करोड़ रुपये बढ़कर 5,45,991.05 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 399.93 करोड़ रुपये बढ़कर 14,80,723.47 करोड़ रुपये हो गया।
IndusInd Bank: क्या इंडसइंड बैंक का बुरा वक्त बीत चुका है, इनवेस्टर्स को क्या करना चाहिए?
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान रहा। नए शुरू हो रहे सप्ताह में 27 मई को BSE, NSE पर Borana Weaves के शेयर लिस्ट होंगे। इसके बाद 28 मई को NSE SME पर Dar Credit and Capital की लिस्टिंग होगी। इसी दिन मेनबोर्ड सेगमेंट में Belrise Industries IPO BSE, NSE पर लिस्ट होगा।
Tags: #share markets
First Published: May 25, 2025 11:35 AM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
© Copyright 2025
. All Rights Reserved.Privacy Policy