Stock Market Outlook: इस हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार का मिजाज, ये 10 फैक्टर करेंगे तय 15,000% in 5 years! Small-cap multibagger defence stock in focus after ₹150 crore order book update Production resumes from offshore PY-3 field in Cauvery Basin by ONGC-led joint venture Europe’s Shipping Bottlenecks Expected to Persist Into July Leela Hotels IPO opens tomorrow: Price band, latest GMP, among 10 things to know before subscribing to the issue Tata Group investing big in hotels in northeastern states with rising tourist footfall Wall St Week Ahead-Nvidia earnings in focus as rising US yields, debt rattle markets Dividend Stocks: इस हफ्ते 24 कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट और बाकी डिटेल
News Image

ट्रेडर्स के धीरज का इम्तिहान ले सकता है नया सप्ताह, 25150 का मार्क क्रॉस होने पर Nifty देख सकता है एक और रैली

Published on: May 25, 2025, 5:13 pm

Source: MoneyControl

पिछले सप्ताह निफ्टी इंडेक्स में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुक्रवार को यह 243.45 अंकों की बढ़त के साथ 24,853.15 पर बंद हुआ। वहीं सप्ताह के दौरान केवल 0.67 प्रतिशत नीचे आया और अपनी पोजिशन बरकरार रखने में कामयाब रहा। Samco Securities में डेरिवेटिव्स एनालिस्ट धूपेश धमेजा का कहना है कि इंडेक्स ने अपने हायर हाई-हायर लो पैटर्न को बनाए रखा, और वीकली कैंडल ने एक आशावादी रुख दिखाया।

निफ्टी आराम से अपने 20-डे EMA से ऊपर बना हुआ है, जो एक बार फिर बुलिश स्ट्रक्चर का इशारा करता है। ऐसे संकेत हैं कि ट्रेडर्स अभी भी लॉन्ग पोजिशन बना रहे हैं। जब तक इंडेक्स 24,500 सपोर्ट जोन से ऊपर स्थिर है और प्रमुख मूविंग एवरेजेस से ऊपर रहता है, तब तक बुल्स कंट्रोल में लगते हैं।

धमेजा का कहना है कि डेली RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) अपवार्ड मोशन में वापस आ गया है और 60 के करीब मंडरा रहा है। यह दर्शाता है कि मोमेंटम अभी भी बना हुआ है। जैसे-जैसे इंडेक्स 24,800 से ऊपर जा रहा है, वैसे-वैसे हर गिरावट लॉन्ग प्लेयर्स के लिए एक सुनहरा मौका लगती है।

ऑप्शन डेटा इनसाइट्स

धमेजा के मुताबिक, सबसे बड़ी कॉल OI 25,000 स्ट्राइक पर देखी गई, जबकि सबसे मजबूत पुट बेस 24,500 स्ट्राइक पर है। 24,800-25,000 कॉल्स और 24,600-24,500 पुट्स के बीच केंद्रित कार्रवाई 24,800 पर इमीडिएट रेजिस्टेंस और 24,600 पर मजबूत सपोर्ट दर्शाती है। कॉल और पुट राइटर दोनों ने अपने जोन में वेट एड किया, जो कंसोलिडेशन का एक क्लासिक संकेत है। पुट-कॉल रेशियो (PCR) 1.02 तक बढ़ गया, यह दर्शाता है कि बुल्स फिर से नियंत्रण को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन शॉर्ट-कवरिंग को अनलॉक करने और निफ्टी को तेजी से 25,500 की ओर धकेलने के लिए 25,150 से ऊपर एक निर्णायक ब्रेक की जरूरत है।

Stocks to Watch: सोमवार को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

FPI की गतिविधि

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) को पिछले दो सप्ताह से लॉन्ग बेट धीरे-धीरे कम करते हुए, जोखिम में मामूली कटौती करते हुए देखा गया। FPI लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो 42.37 प्रतिशत से गिरकर 32.99 प्रतिशत हो गया, जो बड़े मार्केट प्लेयर्स के बीच सतर्क रुख को दर्शाता है।

आने वाले सप्ताह में कैसी रहेगी चाल

धमेजा का मानना है कि निफ्टी ने अपने स्विंग लो को सुरक्षित रखा है और एक मजबूत रिकवरी की है, जो एक जोरदार संकेत देता है कि बुल्स अभी भी एक तरफ हटने को तैयार नहीं हैं। प्राइस सेटअप का हायर टॉप्स और बॉटम्स बनाना जारी है। इंडेक्स 20-डे EMA से ऊपर है, इसलिए आगे और तेजी आने की उम्मीद है। इमीडिएट सपोर्ट 24,500 के पास है। ऊपर की ओर 24,800-25,000 जोन ट्रिकी है, रेजिस्टेंस और कॉल बिल्ड-अप से भरा हुआ है। अगर निफ्टी 25,150 को पार करता है तो 25,500 की ओर एक रैली देखी जा सकती है।

धमेजा के मुताबिक, अभी भी लॉन्ग अनवाइंडिंग चल रही है और FPIs ज्यादा बियरिश हो रहे हैं, बाजार का मूड अस्थिर हो रहा है। अगला सप्ताह ट्रेडर्स के धैर्य की परीक्षा ले सकता है, क्योंकि कोई क्लियर डायरेक्शन नहीं है।

Hot stocks : अगले हफ्ते बंपर कमाई के लिए इन दो शेयरों पर लगाएं दांव, चमक सकती है किस्मत

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Tags: #share markets

First Published: May 25, 2025 4:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

© Copyright 2025 Stock Gram. All Rights Reserved.

     Privacy Policy