US Stock Market LIVE: Dow Jones in green as traders eye jumping bond yields Q4 Results Highlights: Grasim Industries loss narrows, revenue rises; CONCOR board approves bonus issue Hindustan Copper board to consider ₹500-crore bond issue on May 27 Ramco Cements Q4 net profit slumps 75% to ₹31 crore, declares dividend; misses estimates Grasim Industries Q4 Results: Revenue rises 32% YoY, loss narrows; ₹10 dividend proposed India-Japan Strengthen Anti-Terror Ties: Foreign Secretary Misri meets senior Japan officials, shares determination to fight terrorism President Droupadi Murmu confers gallantry awards to 39 bravehearts Indo-Pak Relations: ‘Talks and terror don’t go together,’ says MEA spokesperson
News Image

बाजार में हाहाकार, फिर भी दिग्गजों ने अदाणी ग्रीन, ट्रेंट, इटरनल और आईटीसी होटल्स पर लगाया दांव, जानें टारगेट प्राइस

Published on: May 22, 2025, 6:10 pm

Source: MoneyControl

निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज सोलर इंडस्ट्रीज, एनएमडीसी, पीबी फिनटेक, नालको और गेल के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एस्ट्रल, इंडसइंड बैंक, एंजेल वन, जायडस लाइफ और मैक्स फाइनेंशियल में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि कोलगेट, बीएसई लिमिटेड, डिक्सन टेक, ओएनजीसी और एमएंडएम में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एबी फैशन एंड रिटेल, पिरामल एंटरप्राइजेज, चंबल फर्टिलाइजर्स, महानगर गैस और आईईएक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने अदाणी ग्रीन, ट्रेंट, इटरनल और आईटीसी होटल्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Adani Green

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि Adani Green के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 960 के स्ट्राइक वाली पुट 13.35 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 19/22/24 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 7 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Trent Future

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Trent के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 5125 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 5421 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 5335 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।

बाजार में भारी गिरावट के बीच डीलर्स ने आज इन तीन स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं तीनों शेयर

Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता का चार्ट का चमत्कार शेयरः Eternal

Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Eternal पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 228 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 236 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 210 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

JM Financial के आशीष चतुरमोहता का मिडकैप फंडा स्टॉकः ITC Hotels

JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज ITC Hotels के स्टॉक में 212 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 240 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 205 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

 

Tags: #share markets

First Published: May 22, 2025 5:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

© Copyright 2025 Stock Gram. All Rights Reserved.

     Privacy Policy