Source: MoneyControl
एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि वर्तमान चार्ट स्ट्रक्चर से पता चलता है कि निफ्टी आने वाले सत्रों में अपनी तेजी बनाए रखेगा। उनका मानना है कि बैंक निफ्टी शॉर्ट टर्म में बेहतर प्रदर्शन करोगा। यह इंडेक्स अपने महीने भर के कंसोलीडेशन से ब्रेकआउट के करीब पहुंच रहा है। दिग्गज बैंकिंग स्टाक्स भी अपने ब्रेकआउट स्तरों के करीब पहुंच रहे हैं। इससे बैंक निफ्टी को तगड़ा बूस्टर मिल सकता है। सुदीप शाह एसबीआई सिक्योरिटीज में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड हैं।
क्या आपको लगता है कि आगामी एफएंडओ एक्सपायरी वीक में निफ्टी अपने हालिया स्विंग हाई 25,116 को पार कर जाएगा?
इसके जवाब में सुदीप शाह ने कहा कि बढ़ते बाजार में, 20-डे ईएमए कोई मंजिल नहीं है - यह एक स्प्रिंगबोर्ड है। हाल ही में कीमतों में हुई हलचल इस बात को पूरी तरह से सही साबित करती है। पिछले सप्ताह में तेज उछाल के बाद, बेंचमार्क इंडेक्स, निफ्टी राहक की सांस लेती दिखा है। इंडेक्स में एक हेल्दी करेक्शन हुआ है। इस पुलबैक को 20-डे ईएमए के पास सपोर्ट मिला। इसके बाद एक अच्छी वापसी हुई। इससे चल रहे अपट्रेंड में एक अहम स्प्रिंगबोर्ड के रूप में 20-डे ईएमए की भूमिका साफ नजर आई है।
खास बात ये है कि यह व्यवहार अलग-थलग नहीं था। अधिकांश फ्रंटलाइन इंडेक्स भी अपने 20-डे ईएमए से उछलते दिखे। जिससे यह पता चलता है कि ब्रॉडर मार्केट में अभी भी तेजी का रुझान कायम है। जब तक निफ्टी इस अहम सपोर्ट से ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक तेजी का रुझान बना रहेगा। ऐसे में किसी भी करेक्शन को कमजोरी के संकेत के बजाय खरीद के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए।
निफ्टी के वर्तमान चार्ट स्ट्रक्चर से पता चलता है कि निफ्टी आने वाले सत्रों में तेजी जारी रखेगा। बैंक निफ्टी शॉर्ट टर्म में आउटपरफॉर्मर के रूप में उभर सकता है,क्योंकि यह अपने महीने भर के कंसोलीडेशन के दौर से ब्रेकआउट के करीब पहुंच रहा है। इस नजरिए को मजबूत करते हुए, हैवीवेट बैंकिंग स्टॉक्स भी ब्रेकआउट स्तरों के करीब हैं। इससे बैंक निफ्टी को तगड़ा बूस्टर मिल सकता है।
निफ्टी के लिए 24,950-25,000 के जोन में तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। सुदीप शाह ने कहा कि 25,000 से ऊपर की निर्णायक क्लोजिंग होने पर शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 25,300 का स्तर देखने को मिल सकता है। इसके पार जाने पर निफ्टी के लिए 25,500 की ओर आगे की बढ़त का रास्ता खुल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 20-day EMA या 24,550–24,500 को जोन में हम सपोर्ट है। इस सपोर्ट के टूटने पर निफ्टी में गिरावट बढ़ सकती है।
क्या आप आने वाले सप्ताह में बैंक निफ्टी में महीने भर के कंसोलीडेशन से मजबूत ब्रेकआउट की उम्मीद करते हैं?
सुदीप में कहा कि हां, हम अगले कुछ कारोबारी सत्रों में बैंक निफ्टी में अपने महीने भर के कंसोलीडेशन से संभावित ब्रेकआउट की उम्मीद करते हैं। गुरुवार को, बैंक निफ्टी को अपने 20-डे ईएमए के पास सपोर्ट मिला और तब से इसमें तेजी आनी शुरू हुई। डेली आरएसआई 60 के स्तर की ओर बढ़ रहा है और इसमें इसमें बढ़त जारी है। ये तेजी के सेंटीमेंट को मजबूत करता है।
इसके अलावा, बैंक निफ्टी बनाम निफ्टी का रेशियो चार्ट अपने 50-डे ईएमए से उछल गया है, जो बैंकिंग इंडेक्स के तुलनात्मक रूप से मजबूत होने का संकेत है। इससे संकेत मिलता है कि बैंक निफ्टी ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।
बैंक निफ्टी इंडेक्स के भीतर,एचडीएफसी बैंक,आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज भी अच्छे संकेत दे रहे हैं। ये सभी डेली चार्ट पर अपने कंसोलीडेशन पैटर्न से बाहर निकलने के कगार पर हैं। इससे बैंक निफ्टी को तगड़ा बूस्टर मिल सकता है।
55,700-55,800 के जोन में बैंक निफ्टी के लिए अहम रेजिस्टेंस है। 55,800 के स्तर से ऊपर कोई भी मजबूत चाल बैंक निफ्टी को 56,500 के स्तर की ओर ले जाएगी। इसके बाद शॉर्ट टर्म में इसमें 57,200 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। जबकि नीचे की ओर, 54,800-54,700 का 20-डे ईएमए जोन इंडेक्स के लिए एक बड़े सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Tags: #share markets
First Published: May 24, 2025 1:52 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
© Copyright 2025
. All Rights Reserved.Privacy Policy