Source: MoneyControl
अब मार्केट फंडामेंटल पर बातचीत करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में री-रेटिंग की शुरुआत हुई है। डिफेंस कंपनियों की ये तेजी 2 हफ्त या 1-2 महीनों की चाल नहीं है। इनमें 1 दशक तक लंबी अवधि के लिए तेजी देखने को मिलेगी। डिफेंस शेयरों में एक मेगा ट्रेंड शुरू हुआ है। आगे डिफेंस कंपनियों की ऑर्डरबुक बढ़ेगी। गिरावट में डिफेंस कंपनियों को पोर्टफोलियो में जोड़ें। भारतीय डिफेंस कंपनियां मेक इन इंडिया से निकलकर मेक फॉर वर्ल्ड के लिए आगे बढ़ती नजर आएंगी। हालांकि डिफेंस शेयर काफी चल चुके हैं। ऐसे में इन शेयरों का वैल्यूएशन महंगा लग रहा है। ऐसे में हमें अपने पसंदीदा शेयरों के नाम चुन कर रखने हैं। किसी कारण के चलते यहां से कोई करेक्शन मिलने पर इन शयरों में खरीदारी करें।
प्रकाश को डिफेंस कंपनियों में BEL बेहतर नजर आ रहा है। उनका कहना है कि BEL एक मल्टी डेकेड स्टोरी है। कंपनी दो नई उत्पादन इकाइयां लगाने जा रही है। तमाम प्रतिबंधों के बावजूद कंपनी की मार्जिन काफी अच्छी स्थिति में है।
प्रकाश दीवान का दूसरा पसंदीदा सेक्टर है फार्मा। उनका कहना है कि ट्रंप के टैंट्रम के कारण यह सेक्टर अभी तक चला नहीं था। लेकिन अब ये सेक्टर चलना शुरू हुआ है। आगे इसमें काफी ग्रोथ की संभावना है। इस समय फार्मा CDMO के साथ जेनेरिक में भी निवेश के अच्छे मौके हैं। प्रकाश को फार्मा में SYNGENE और INDEGENE पसंद है। इन दोनों शेयरों में प्रकाश की एक्युमुलेशन की सलाह है।
अप्रैल से बाजार में FIIs की खरीदारी लौटी, जानिए किन सेक्टरों पर रही विदेशी निवेशकों की नजर
बैंकिंग में प्रकाश को CANARA BANK पसंद है। उनका कहना का कि मिडकैप पीएसयू बैंकों में बहुत गहराई है। पिछले चार-पांच साल में इसमें काफी सुधार हुआ है। कैपिटल मार्केट स्पेस से प्रकाश को CDSL भी पसंद है। उनका कहना है कि फिलहाल ये शेयर महंगा लग रहा है। ऐसे में जब भी गिरावट आए CDSL में निवेश कर सकते हैं। प्रकाश दीवान के रेलवे शेयर भी पसंद हैं। उनका कहना है कि रेलवे में काफी काम हुआ है। IRCON और RITES जैसे शेयर पसंद हैं। रेलवे में इंफ्रा और इंजीनियरिंग स्पेस बेहतर नजर आ रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Tags: #share markets
First Published: May 21, 2025 6:56 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
© Copyright 2025
. All Rights Reserved.Privacy Policy