Best stock recommendations today: MarketSmith India's top picks for 22 May Best stocks to trade today, 22 May, as recommended by Trade Brains Portal Top 3 stocks to buy today: Expert Ankush Bajaj's picks for 22 May Bitcoin surges to all-time peak as crypto sentiment improves US Stock Market Highlights: Dow slides more than 800 points as spiking Treasury yields and deficit fears spur a sell-off US Stock Market LIVE Updates: Dow Jones tumbles more than 800 points as Treasury yields continue to push higher IndusInd Bank suspects fraud, certain employees played significant role in recent lapses Stocks to Watch: गुरुवार को इन 17 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
News Image

Stocks to Watch: गुरुवार को इन 17 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Published on: May 22, 2025, 12:12 am

Source: MoneyControl

Stocks to Watch: शेयर बाजार में गुरुवार (22 मई 2025) को 17 शेयर निवेशकों की रडार पर रहेंगे। इन कंपनियों तिमाही नतीजों और बिजनेस अपडेट का असर दिखेगा। कुछ कंपनियों ने उम्मीद से बेहतर मुनाफा दिखाया है, तो कुछ को चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कुछ कंपनियों के बारे में अहम अपडेट निकलकर आए हैं।

ONGC

सरकारी तेल कंपनी ONGC (Oil and Natural Gas Corp) का मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट करीब 22% गिरकर ₹6,448 करोड़ रह गया। यह मुनाफा विश्लेषकों के अनुमान से काफी कम रहा। ऑपरेशंस से होने वाली आय 3.8% बढ़कर ₹34,982 करोड़ हो गई, जबकि खर्च 16% बढ़कर ₹28,289 करोड़ पर पहुंच गया।

Nalco

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (NALCO) का शुद्ध मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में लगभग दोगुना होकर ₹2,067.23 करोड़ पहुंच गया। इसकी मुख्य वजह परिचालन से आमदनी बढ़ोतरी रही। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹996.7 करोड़ था। राजस्व 47.2% बढ़कर ₹5,267.8 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹2,720.4 करोड़ था।

IndiGo

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी ने ₹3,067.5 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹1,894.8 करोड़ था। CNBC-TV18 के पोल में मुनाफे का अनुमान ₹1,892 करोड़ लगाया गया था। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 24% बढ़कर ₹22,152 करोड़ हो गया।

VA Tech Wabag

कंपनी का शुद्ध मुनाफा 37.4% बढ़कर ₹99.5 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹72.4 करोड़ था। राजस्व 23.8% बढ़कर ₹1,156.2 करोड़ रहा। EBITDA 21.9% की वृद्धि के साथ ₹140.8 करोड़ रहा और ऑपरेटिंग मार्जिन 12.2% पर स्थिर रहा।

TeamLease

भारत की प्रमुख स्टाफिंग कंपनियों में से एक TeamLease का शुद्ध मुनाफा 35% बढ़कर ₹38 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यह ₹28 करोड़ था। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 18% बढ़कर ₹2,858 करोड़ रहा। हालांकि, BFSI वर्टिकल में शेड्यूल्ड एट्रिशन के चलते तिमाही आधार पर 2% की गिरावट देखी गई।

Hindustan Zinc

वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान ज़िंक को आंध्र प्रदेश सरकार से अनंतपुरम ज़िले के बलेपाल्यम टंगस्टन और अन्य खनिज खंड के लिए संयुक्त लाइसेंस (Composite Licence) के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। यह ई-नीलामी में कंपनी के चयन के बाद जारी किया गया है।

Astral

कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही में ₹1,900 करोड़ का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल ₹1,831 करोड़ था। इस दौरान राजस्व ₹15,423 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹14,881 करोड़ था।

IndusInd Bank

मुंबई स्थित निजी बैंक को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में ₹2,328 करोड़ का भारी शुद्ध घाटा हुआ है। इसका कारण पहले रिपोर्ट की गई अकाउंटिंग गड़बड़ियां और माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो में तनाव बताया गया है। CNBC-TV18 के अनुसार, घाटे का अनुमान ₹514 करोड़ लगाया गया था।

RVNL

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शुद्ध मुनाफा 4% घटकर ₹459 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹478.4 करोड़ था। कंपनी का परिचालन राजस्व भी 4.3% घटकर ₹6,426.9 करोड़ रहा।

Oil India

सरकार के मालिकाना हक वाली ऑयल इंडिया का मार्च तिमाही में मुनाफा 22% घटकर ₹1,591.5 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹2,028.83 करोड़ था। कंपनी का तिमाही राजस्व ₹5,518.8 करोड़ पर लगभग स्थिर रहा। हालांकि, पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का PAT 10.13% बढ़कर ₹6,114.19 करोड़ रहा।

Colgate-Palmolive

मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6.5% घटकर ₹355 करोड़ रह गया। यह आंकड़ा विश्लेषकों के अनुमान (₹358 करोड़) से भी कम रहा। कंपनी का राजस्व ₹1,462.5 करोड़ रहा, जो 1.9% की सालाना गिरावट है।

Mankind Pharma

भारत की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी Mankind Pharma का शुद्ध मुनाफा 10.7% घटकर ₹420.8 करोड़ रह गया। वहीं, रेवेन्यू 27.1% बढ़कर ₹3,079.4 करोड़ हो गया। ग्रोथ का कारण क्रॉनिक थैरेपी, कंज्यूमर हेल्थकेयर और BSV बायोफार्मा का मर्जर रहा।

HG Infra

HG Infra Engineering Ltd का मुनाफा 22.6% घटकर ₹147 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल यह ₹190 करोड़ था। रेवेन्यू भी 20.3% गिरकर ₹1,360.9 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹1,708.2 करोड़ था। प्रोजेक्ट एक्टिविटी में सुस्ती के कारण यह गिरावट देखी गई।

NBCC

NBCC को नई दिल्ली के नरौजी नगर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टावर H में इंटीरियर वर्क के लिए ₹161.55 करोड़ (GST छोड़कर) का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड से मिला है।

GMM Pfaudler

प्रोसेस इक्विपमेंट निर्माता कंपनी को इस तिमाही में ₹27 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹27.6 करोड़ का मुनाफा हुआ था। घाटा कंपनी द्वारा एक बार में उठाए गए ₹47.7 करोड़ के क्लोजर खर्चों की वजह से हुआ है।

IRCON International

सरकारी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी IRCON का मुनाफा 15% घटकर ₹211 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल यह ₹247 करोड़ था। कंपनी का कुल राजस्व भी 10% गिरकर ₹3,412 करोड़ हो गया।

Gulf Oil Lubricants

मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6.7% बढ़कर ₹92.2 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹86.3 करोड़ था। कंपनी का राजस्व 9.6% बढ़कर ₹952.7 करोड़ रहा, जिसका कारण सभी सेगमेंट में स्थिर मांग रही।

यह भी पढ़ें : Explainer: क्या अब है घर खरीदने का 'स्मार्ट' मौका? कब तक मिलेगा सस्ता होम लोन

First Published: May 21, 2025 11:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

© Copyright 2025 Stock Gram. All Rights Reserved.

     Privacy Policy