IndusInd Bank Q4 Results: 20 साल बाद देखा ₹2329 करोड़ का घाटा; NPA बढ़ा Q4 Results Live Updates: Oil India profit rises 30% YoY; IndusInd Bank slips into loss NBCC bags ₹162-crore interior work contract in Delhi's World Trade Centre IndusInd Bank board to submit CEO picks to RBI before June end What's fueling Japanese, US bond yields? Is this rise a worry for you? EXPLAINED IndusInd Bank Q4 Results: Net loss widens to ₹2,329 crore, NII dips 43% YoY on MFI stress; FY25 profit tanks 71% Wall Street today: US stocks edge lower as investors focus on Trump's tax bill Technical view: निफ्टी ने बनाया लॉन्ग अपर शैडो के साथ छोटा बुलिश कैंडल, जानें 22 मई को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
News Image

Dixon Tech Shares: तीन वजहों से ब्रोकरेज फर्म ने घटाया टारगेट प्राइस, 8% टूट गए डिक्सन के शेयर

Published on: May 21, 2025, 2:13 pm

Source: MoneyControl

Dixon Tech Shares: ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने डिक्सन टेक की रेटिंग और टारगेट प्राइस में कटौती की तो निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। इसके चलते निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे और यह करीब 8 फीसदी टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी के चलते शेयरों ने कुछ संभलने की कोशिश तो की लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 5.69 फीसदी की गिरावट के साथ 15624.75 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 7.81 फीसदी टूटकर 15272.75 रुपये तक आ गया था। ब्रोकरेज फर्म ने तीन प्वाइंट्स पर इसकी रेटिंग और टारगेट प्राइस में कटौती की है।

किन तीन प्वाइंट्स पर Dixon Tech पर ब्रोकरेज हुआ ब्रेयरेश?

जेएम फाइनेंशियल ने तीन वजहों से डिक्सन टेक की रेटिंग घटाई है। एक तो ये कि वीवो के साथ उत्पादन शुरू करने में देरी और एचकेसी के साथ डिस्प्ले सब-असेंबली, जिसके कारण ब्रोकरेज ने अनुमान में कटौती की। दूसरा ये कि अगले वर्ष 2026 में मोबाइल प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के बंद होने पर कॉम्पटीशन बढ़ने के आसार। ब्रोकरेज का मानना है कि इससे सभी कंपनियों के लिए यह एक समान खुला मैदान बन जाएगा। वहीं तीसरी वजह रिच वैल्यूएशन है जिसके चलते ब्रोकरेज फर्म का मामना है कि अब अधिक तेजी के आसार नहीं दिख रहे हैं। इन सब वजहों से ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग को खरीदारी से घटाकर होल्ड कर दी और टारगेट प्राइस को 16500 रुपये से घटाकर 15650 रुपये कर दिया है।

नोमुरा ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है लेकिन टारगेट प्राइस को 21,202 रुपये से घटाकर 22,005 रुपये किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि डिक्सन की मार्च तिमाही उसकी उम्मीद से बेहतर रही। मोबाइल सेगमेंट का परफॉरमेंस घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट में शानदार रहा। नोमुरा का कहना है कि इसका व्यापक क्लाइंट बेस, अधिग्रहण और रणनीतिक साझेदारी के चलते इसे प्रतिस्पर्धात्मक रूप से बढ़त हासिल है। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 33 एनालिस्ट्स में से 20 ने इसे खरीदारी, 5 ने होल्ड और 8 ने सेल रेटिंग दी है। सबसे अधिक 21,202 रुपये का टारगेट प्राइस नोमुरा ने और सबसे कम 8696 रुपये का टारगेट प्राइस मॉर्गन स्टैनले ने दिया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

डिक्सन टेक के शेयरों ने पिछले साल छह महीने में फटाफट 126 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था यानी कि निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक हो गया था। पिछले साल 4 जून 2024 को यह 8440.15 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से करीब छह महीने में यह 17 दिसंबर 2024 को 19149.80 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 18 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

BEL Shares: शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, अभी और जाएगा ऊपर या निकाल लें मुनाफा?

स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगी Leela Hotels, आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स, ऐसी है कारोबारी सेहत

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Tags: #share markets

First Published: May 21, 2025 2:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

© Copyright 2025 Stock Gram. All Rights Reserved.

     Privacy Policy