Source: MoneyControl
इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेस ने बुधवार को तीन दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। इसमें दिग्गज वित्तीय शेयरों में जोरदार खरीदारी और एशियाई बाजारों से पॉजिटिव रुझानों ने सेंटीमेंट्स को बेहतर बनाया। हालांकि एनालिस्ट्स का मानना है कि निफ्टी का अगला बड़ा दिशात्मक मूव तभी आएगा जब इंडेक्स 24,400-25,200 के जोन से बाहर निकल जाएगा। बाजार में आज सेंसेक्स 410.19 अंक या 0.51 प्रतिशत उछलकर 81,596.63 पर बंद हुआ। इसने 835.2 अंकों की बढ़त के साथ 82,021.64 का इंट्राडे हाई छुआ। वहीं एनएसई पर निफ्टी 129.55 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 24,813.45 पर बंद हुआ।
बाजार के निवेशकों और ट्रेडर्स ने कहा कि निफ्टी ने एक लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक छोटा बुलिश कैंडल बनाया। ये पैटर्न उच्च स्तरों पर रेजिस्टेंस का संकेत दे रहा है। इसका प्राइस एक्शन पिछले सत्र की रेंज के भीतर रहा, जो 24,800 के लेवल के पास विराम या कंसोलिडेशन का संकेत दे रहा है।
गुरुवार 22 मई को कैसी रह सकती निफ्टी की चाल
टेक्निकल एनालिस्ट्स का मानना है कि हाल ही में हुई तेज रैली को पचाते हुए निकट अवधि में इंडेक्स कंसोलिडेट होगा। बजाज ब्रोकिंग के एनालिस्टों ने कहा, "निफ्टी के ऊपर की ओर 25,200 का लेवल ब्रेक करने या नीचे की ओर 24,400 को पार करने के बाद ही इसमें कोई निर्णायक मूव सामने आएगा।"
उन्होंने कहा कि मंगलवार के 24,946 के उच्च स्तर से ऊपर जाने पर आने वाले सत्रों में निफ्टी 25,100-25,200 की ओर ऊपर चढ़ सकता है। दूसरी ओर, 24,669 के पास पिछले दो सत्रों के निचले स्तर से नीचे की गिरावट आने पर निफ्टी 24,500-24,400 की फिसल सकता है।
बजाज ब्रोकिंग ने कहा, "24,350-24,400 का जोन शॉर्ट टर्म के लिए अहम सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा। यह लेवल पिछले सप्ताह के निचले स्तर, 20-डे एक्सपोनेंशिय मूविंग एवरेज और 23,935 से 25,116 तक की हालिया रैली के 61.8 प्रतिशत फिबोनाची रिट्रेसमेंट के साथ मेल खाता है।"
एचडीएफसी सिक्योरिटीज की निफ्टी पर राय
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक छोटा कैंडल बनाया। ये पैटर्न उछाल के प्रयास का संकेत दे रहा है।
शेट्टी ने कहा, "निफ्टी वर्तमान में 24,700 के 10-डे ईएमए पर प्रारंभिक सपोर्ट बनाए हुए है। यदि यह स्तर टूट जाता है, तो अगला सपोर्ट 24,500 पर है। इसमें 25,000 से ऊपर की चाल इंडेक्स में नए सिरे से बाईंग इंटरेस्ट बढ़ा सकती है। इससे इंडेक्स 25,250-25,500 के स्तर की ओर बढ़ सकता है।"
गुरुवार 22 मई को कैसी रह सकती बैंक निफ्टी की चाल
बैंक निफ्टी पर, बजाज ब्रोकिंग के एनालिस्टों ने कहा, "आने वाले सत्रों में कल के उच्च स्तर (55,356) से ऊपर की चाल 55,800-56,000 के स्तर की ओर वापसी के रास्ते खोलेगी। उन्होंने आगे कहा, कुल मिलाकर हम उम्मीद करते हैं कि इंडेक्स पिछले 4 हफ्ते के कंसोलिडेशन को 56,000-53,500 की व्यापक रेंज में और आगे बढ़ाएगा। पिछले 19 सत्रों में, इसने पिछले 9-सत्रों की रैली (49,157-56,098) का केवल 38.2% फिर से हासिल किया है। ये इसके उथले या खोखले पुलबैक को दर्शाता है। ये इसकी अंतर्निहित शक्ति और संभावित हायर बॉटम बनने का संकेत दे रहा है। कंसोलिडेशन के भीतर, हमारा मानना है कि इसमें किसी भी गिरावट का उपयोग खरीदारी के अवसरों के रूप में किया जाना चाहिए। इसमें प्रमुख सपोर्ट 54,000-53,500 के जोन में है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Tags: #share markets
First Published: May 21, 2025 6:16 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
© Copyright 2025
. All Rights Reserved.Privacy Policy