Source: MoneyControl
Pharma Share: फार्मा शेयरों में आज जोरदार तेजी दिख रही है। आज लगातार दूसरा दिन है जब फार्मा सेक्टर में एक्शन नजर आ रहा है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स सवा परसेंट चढ़ा है। दरअसल फार्मा कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं। पिछले एक साल में फार्मा कंपनियों की आय ग्रोथ 7.8% रही। दुनिया में भारतीय फार्मा कंपनियों की पकड़ और बढ़ी है। यहीं कारण है कि फार्मा शेयरों में तेजी नजर आ रही है।
FY25 रहा शानदार
वित्त वर्ष 2025 फार्मा कंपनियों के लिए शानदार रहा है। दुनिया में भारतीय फार्मा कंपनियों की पकड़ और बढ़ी है। वॉल्यूम के हिसाब से फार्मा सेक्टर अब दुनिया में तीसरा नंबर पर है। जेनरिक दवा बाजार में 20% हिस्सेदारी बढ़ी है। दुनिया में वैक्सीन सप्लाई में सबसे बड़ा योगदान है। पिछले 5 सालों से फार्मा सेक्टर के टर्नओवर में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है ।
ग्रोथ के ट्रिगर
दवाओं की बढ़ती ग्लोबल डिमांड, नई दवाओं के लॉन्च पर कंपनियां का फोकस सेक्टर के लिए ट्रिगर का काम कर रही है । वहीं सेक्टर के लिए ग्रोथ का बड़ा ट्रिगर सरकारी मदद का योगदान भी रहा है। अफोर्डेबल, हाई क्वालिटी हेल्थकेयर सॉल्यूशन भी सेक्टर के लिए बड़ा ट्रिगर बनकर उभरी है।
फार्मा कंपनियों का मुनाफा बढ़ा
FY25 में लॉरस लैब का मुनाफा 111 फीसदी बढ़ा है जबकि ल्यूपिन का मुनाफे में 71 फीसदी, डिवीज लैब के मुनाफे में 37 फीसदी, सिप्ला में 27 फीसदी, टोरेंट फार्मा के मुनाफे में 15 फीसदी और बायोकॉन के मुनाफे में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
फार्मा कंपनियों के रिटर्न
डिवीज लैब ने 1 साल में अपने निवेशकों को 63 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि ग्लेनमार्क फार्मा में 40 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं लॉरस लैब ने 1 साल में 32 फीसदी की तेजी दिखाई है जबकि ग्रैन्यूल्स इंडिया में 26 फीसदी, टोरेंट फार्मा में 23 फीसदी , ल्यूपिन में 19 फीसदी, Abbott में 17 फीसदी , सन फार्मा में 13 फीसदी , Ipca लैब्स में 12 फीसदी और बायोकॉन में 10 फीसदी का उछाल आया है।
फार्मा कंपनियों का आउटलुक
बाजार जानकारों का कहना है कि आय, वॉल्यूम ग्रोथ में स्थिरता देखने को मिलेगी। FY26 में वैक्सीन बिक्री में उछाल संभव है। ज्यादा इन्वेंटरी वाली कंपनियां चुनौतियों का ज्यादा मुकाबला कर पाएंगी।नई दवा लॉन्च से फार्मा कंपनियों के मुनाफे को सहारा मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Tags: #share markets
First Published: May 21, 2025 2:44 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
© Copyright 2025
. All Rights Reserved.Privacy Policy