Source: MoneyControl
Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार (28 मई) को कुछ अहम खबरों और कॉरपोरेट एक्शन के चलते 10 कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल दिख सकती है। कई बड़ी कंपनियों ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, कुछ ने डील्स की घोषणा की है और कुछ पर कानूनी कार्रवाई या बड़े फैसले हुए हैं। इन सभी घटनाओं का असर संबंधित स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कि कौन से शेयर बाजार खुलने पर निवेशकों के रडार पर रहेंगे।
LIC
सरकारी बीमा दिग्गज ने 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने Q4 नतीजे घोषित किए। इसमें सालाना आधार पर प्रदर्शन मिला-जुला रहा, लेकिन प्रमुख मापदंडों पर कंपनी ने CNBC-TV18 के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी का मुनाफा 38% बढ़ा है।
Bosch India
Q4 में Bosch India की आय में सालाना आधार पर 16% की बढ़ोतरी हुई, जो मुख्य रूप से मोबिलिटी और ट्रैक्टर सेगमेंट के अच्छे प्रदर्शन के कारण रही। हालांकि, नेट प्रॉफिट में हल्की गिरावट देखी गई। कंपनी ने FY25 के लिए ₹512 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया।
Tata Steel
टाटा ग्रुप की टाटा स्टील ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक नई याचिका दायर की है जिसमें कंपनी ने ₹757.14 करोड़ का मुआवजा और ब्याज मांगा है। यह याचिका कोल ब्लॉक रद्द करने और बकाया रकम के भुगतान न होने को लेकर है।
NMDC
सरकारी माइनिंग कंपनी NMDC लिमिटेड ने Q4 FY25 में 8% राजस्व वृद्धि और 4.8% नेट प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है। हालांकि, बढ़ती लागत के कारण EBITDA मार्जिन पर दबाव देखा गया।
L&T Finance
L&T फाइनेंस ने ₹1,500 करोड़ की पूंजी जुटाई है। यह रकम Senior, Secured, Rated, Listed, Redeemable NCDs जारी कर के हासिल की गई।
ITC
ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने ITC लिमिटेड में 2.3% हिस्सेदारी बेचने के लिए ₹11,613 करोड़ की ब्लॉक डील शुरू की है। डील का प्राइस ₹400 प्रति शेयर रखा गया है, जो मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से लगभग 8% कम है। Citi और Goldman Sachs इस डील में संयुक्त ब्रोकर्स हैं।
Waaree Energies
Waaree Power Pvt Ltd और Ewaa Renewable Techno Solutions Pvt Ltd के बीच हुआ 55% हिस्सेदारी खरीदने का सौदा अब आपसी सहमति से रद्द कर दिया गया है। यह डील ₹5.5 करोड़ की थी।
P&G Hygiene
Procter & Gamble Hygiene and Health Care Ltd ने 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में ₹156.1 करोड़ का नेट प्रॉफिट और ₹991.6 करोड़ की रेवेन्यू दर्ज की है। कंपनी ने ₹65 प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की है।
Info Edge (India) Ltd
नौकरी डॉट कॉम और जीवनसाथ डॉट कॉम जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म की पेरेंट कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Startup Internet Services Ltd में लगभग ₹300 करोड़ का निवेश किया है।
Jupiter Wagons Ltd
Jupiter Electric Mobility (JEM) ने Pickkup के साथ MoU साइन किया है। इसके तहत भारत के लॉजिस्टिक्स सेक्टर में EV अपनाने को बढ़ावा देने के लिए JEM TEZ के 300 यूनिट तैनात किए जाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Tags: #share markets
First Published: May 27, 2025 11:08 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
© Copyright 2025
. All Rights Reserved.Privacy Policy