6 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आधे हिस्से की डी-लाइसेंसिंग के बाद सरकार उठाने जा रही एक और बड़ा कदम, 5G कंज्यूमर्स की होगी चांदी FPI ने ग्लोबल इंडेक्स में मौजूद भारतीय बॉन्ड्स से सिर्फ एक सप्ताह में निकाले ₹4000 करोड़, किस वजह से कर रहे सेलिंग Ashok Leyland Q4 : अशोक लेलैंड का चौथी तिमाही का मुनाफा 38% बढ़कर 1246 करोड़ रुपये पर रहा, 1 पर 1 बोनस शेयर का भी ऐलान US Stock Market Live: Dow futures down over 600 points; Apple shares fall after Trump tariff threat RBI imposes ₹63.6 lakh penalty on Union Bank of India for compliance lapses Trump Threatens Apple: US President warns American tech giant to pay 25% tariffs for iPhones made outside country; mentions India in message RBI to pay record Rs 2.69 lakh crore dividend to central government: Key things to know Dar Credit and Capital IPO Day 3: ₹26 crore SME issue subscribed over 105 times; check GMP and other details
News Image

Top Bullish Stocks Today: एक्सपर्ट्स के सुझाए इन 5 शेयरों में लगाए दांव, होगी अच्छी कमाई

Published on: May 23, 2025, 11:14 am

Source: MoneyControl

फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी। निफ्टी करीब डेढ़ सौ प्वाइंट चढ़कर 24750 के करीब कारोबार कर रहा। बैंकों में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी खरीदारी रही। IT शेयरों में शानदार रिकवरी देखने को मिली। आईटी इंडेक्स 1 परसेंट से ज्यादा चढ़ा है। इंफोसिस 2% चढ़े। वही FMCG, रियल्टी, सीमेंट और डिफेंस शेयरों में भी खरीदारी रही। ITC के मिलेजुले नतीजों से FMCG में जोश देखने को मिल रहा है। ITC करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ। ऊधर FMCG इंडेक्स भी डेढ़ परसेंट चढ़ा है। साथ ही वरुण बेवरेजेज, टाटा कंज्यूमर और नेस्ले में भी डेढ़ से 3 परसेंट की तेजी आई। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

TVS Motor- प्रकाश गाबा TVS Motor के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2780 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2850 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

NALCO - आशीष बहेती NALCO के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 181 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 190/194 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

NMDC- मानस जयसवाल NMDC के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 69.9 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 75 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

अमित सेठ की पसंद

GMR Airports- अमित सेठ GMR Airports के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 87 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 93 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

रचना वैद्य की पसंद

Astral- रचना वैद्य Astral के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1420 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1485/1580 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

Nifty Strategy for Today: 24468-24542 से 24659-24721 की रेंज को करें ट्रेड, बैंक निफ्टी में इन लेवल्स पर बनेगा मुनाफा

Stock Market Strategy: डिविडेंड पर RBI बोर्ड की बैठक बाजार के लिए होगी अहम, बैंक निफ्टी में इस समय ट्रेड करना नामुमकिन- अनुज सिंघल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Tags: #share markets

First Published: May 23, 2025 10:54 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

© Copyright 2025 Stock Gram. All Rights Reserved.

     Privacy Policy