NIFTY MIDCAP 150 Live Updates: आज के सत्र में निफ्टी मिडकैप 150 पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर Stock Market Live Updates- Nifty की चाल सपाट, मंथली एक्सपायरी के दिन Sensex में उठापटक, वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 6% नीचे Stock Markets: मार्केट में बना हुआ है बुलबुला, उतारचढ़ाव जारी रह सकता है Cummins India का शेयर 7% उछला, लगातार चौथे दिन बढ़त में; FY26 में डबल डिजिट में ग्रोथ की उम्मीद Trump tarrif: टैरिफ पर कोर्ट के ऑर्डर से ट्रंप को लगा बड़ा झटका, जानिए अमेरिकी सरकार के पास अब क्या है विकल्प Promoters Selling: प्रमोटर्स धड़ाधड़ बेच रहे शेयर, एक्सपर्ट्स ने इस कारण बजाई खतरे की घंटी Share Market Down: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से अचानक गिरावट, सेंसेक्स दिन के हाई से 600 अंक टूटा US Stock Market Live: Dow futures up 550 points; Trump posts 'he is on a mission from God'
News Image

Trade setup for today : 24700 का सपोर्ट बने रहने तक निफ्टी में 25100-25200 तक की तेजी की उम्मीद कायम

Published on: May 28, 2025, 8:12 am

Source: MoneyControl

Market Trade setup : निफ्टी ने दो दिन की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया और 27 मई को मुनाफावसूली के बीच औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी एक बार फिर क्लोजिंग बेसिस पर डाउन वर्ड स्लोपिंग रेजिस्टेंस ट्रेंड लाइन को पार करने में विफल रहा, जो किसी भी तेजी के लिए बाधा बनी हुई है। हालांकि,निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहा। यह एक सकारात्मक संकेत है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी आगामी सत्रों में 24700 के सपोर्ट को बचाए रखने में कामयाब रहता है तो इसके लिए 25100-25200 की रेंज की ओर बढ़ना संभव है। इसके विपरीत 24700 से नीचे की गिरावट निफ्टी को 24500-24450 के स्तर तक धकेल सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,727, 24,643 और 24,506

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,001, 25,086 और 25,223

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 55,710, 55,898 और 56,201

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 55,104, 54,917 और 54,614

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 56,307, 58,648

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 54,117, 52,892

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

मंथली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.27 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

24,000 की स्ट्राइक पर 1.16 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 17.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

55,000 की स्ट्राइक पर 15.51 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

इंडिया VIX

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX तेजी में बना रहा और 18 अंक को पार कर गया। यह 2.86 प्रतिशत बढ़कर 18.54 के स्तर पर पहुंच गया, जो तेजड़ियों के लिए सावधानी का संकेत है। VIX में बढ़त बाजार में बढ़ती घबराहट का संकेत है।

अगले करेक्शन के बाद निफ्टी पकड़ेगा 32000 की चाल, सरकारी बैंक करेंगे इस तेजी की अगुआई - सुशील केडिया

हाई डिलिवरी ट्रेड

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

75 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 75 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

33 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 33 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

30 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 30 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

82 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 82 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 26 मई को गिरकर 0.82 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.06 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आरबीएल बैंक

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Tags: #share markets

First Published: May 28, 2025 8:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

© Copyright 2025 Stock Gram. All Rights Reserved.

     Privacy Policy