Source: MoneyControl
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल, Finberg Management की मधु बंसल और Emkay Global के कपिल शाह के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ब्रिजेश ऐल के सुझाये स्टॉक्स ने 6.5% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर मधु बंसल के सुझाये स्टॉक्स ने 1.14% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर कपिल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 8.5% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tips Music
ब्रिजेश ऐल ने इसमें 670 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 717 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 661 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Finberg Management की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः SELL Balkrishna Industries
मधु बंसल ने इस स्टॉक में 2655 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2740 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2420 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY ICICI Pru
कपिल शाह ने इस स्टॉक में 619 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 610 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 645 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY CG Power
ब्रिजेश ऐल ने इसमें 697 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 725 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 690 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Aarti Pharma
कपिल शाह ने इस स्टॉक में 876 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 850 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 890 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।
Tags: #share markets
First Published: May 22, 2025 1:22 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
© Copyright 2025
. All Rights Reserved.Privacy Policy