बाजार में हाहाकार, फिर भी दिग्गजों ने अदाणी ग्रीन, ट्रेंट, इटरनल और आईटीसी होटल्स पर लगाया दांव, जानें टारगेट प्राइस Global Economy: अमेरिका और जापान में बढ़ती बॉन्ड यील्ड क्या ग्लोबल इकोनॉमी में बड़े खतरे का संकेत है? ITC Q4 Results: मुनाफे में 285% का बंपर उछाल, रेवेन्यू 10% बढ़ा; शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड घोषित Aditya Birla Fashion And Retail: क्या सच में 67% टूटा है शेयर? क्यों दिख रही है इतनी बड़ी गिरावट IndusInd Bank में इनसाइडर ट्रेडिंग का शक गहराया, बैंक ने एंप्लॉयीज से एसेट और लायबिलिटी की जानकारी मांगी अमेरिका और जापान में बढ़ती बॉन्ड यील्ड क्या ग्लोबल इकोनॉमी में बड़े खतरे का संकेत है? Q4 Results Live Updates: Honasa Consumer revenue up 13%; ITC shares slips 2% ahead of earnings Gulf Oil eyes higher margin in FY26, bets on premium lubricants and EV growth
News Image

VRL Logistics के शेयर में दिखी 12% तक की जबरदस्त तेजी, 52 वीक का नया हाई क्रिएट; किस वजह से बढ़ी खरीद

Published on: May 22, 2025, 3:12 pm

Source: MoneyControl

VRL Logistics Stock Price: लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनी VRL लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयरों में 22 मई को बीएसई पर दिन में 12.6 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। दिन में शेयर ने 52 वीक का नया हाई 630.25 रुपये क्रिएट किया। शेयर में शानदार तेजी की प्रमुख वजह रही जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे। तिमाही के दौरान कंपनी के मार्जिन में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। मार्जिन बढ़कर 23.1 प्रतिशत हो गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 13.7 प्रतिशत था।

मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 245 प्रतिशत बढ़कर 74.25 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 21.54 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू लगभग 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 809.03 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 764.39 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 तिमाही में VRL Logistics का EBITDA एक साल पहले से 77.2 प्रतिशत बढ़कर 186.6 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 105.33 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड का किया ऐलान

VRL Logistics के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। उसके बाद डिविडेंड का पेमेंट 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरहोल्डर्स को 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिला था।

VRL Logistics का मार्केट कैप 5200 करोड़ रुपये के करीब है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर पिछले 2 सप्ताह में लगभग 25 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 14 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 60.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

NSE IPO के लिए कब खत्म होगा इंतजार? SEBI चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने दिया अपडेट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Tags: #share markets

First Published: May 22, 2025 2:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

© Copyright 2025 Stock Gram. All Rights Reserved.

     Privacy Policy