Garden Reach Shares: ₹25 हजार करोड़ के नेवी प्रोजेक्ट पर शेयर रॉकेट, 11% का तगड़ा उछाल शेयर बाजार इन 4 कारणों से क्रैश, सेंसेक्स 1100 अंकों तक टूटा, अमेरिका ने दी निवेशकों को नई टेंशन F&O पर SEBI के सख्त नियमों का गंभीर असर, 60% तक घटे इंडेक्स ऑप्शंस वॉल्यूम, ब्रोकर्स के मुनाफे पर भी पड़ी चोट : ICRA Q4 Result Expectations: 30% से ज्यादा बढ़ सकता है JSW STEEL का मुनाफा, कैसे रह सकते हैं ग्लेनमार्क फार्मा, अशोक लेलैंड के नतीजे बाजार में भारी गिरावट के बीच डीलर्स ने आज इन तीन स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं तीनों शेयर Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 23 मई को कैसी रह सकती है इसकी चाल Share Market Crash: शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों के ₹2 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्स 664 अंक टूटकर बंद US Stock Market Live: Dow futures in the red after 800-point sell-off; European markets lower
News Image

IndusInd Bank Fraud: इंडसइंड बैंक में नया क्या फ्रॉड हुआ है, यह ग्राहकों और इनवेस्टर्स के लिए कितना चिंताजनक है?

Published on: May 22, 2025, 12:12 pm

Source: MoneyControl

इंडसइंड बैंक की मुश्किल घटने की जगह बढ़ रही है। बैंक ने अकाउंटिंग में एक नए लैप्सेज के बारे में बताया है। सबसे खराब यह है कि इसमें बैंक के सीनियर एंप्लॉयीज होने की बात सामने आई है। बैंक के डेरिवेटिव अकाउंटिंग में लैप्सेज का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि नए लैप्सेज की खबर ने न सिर्फ इंडसइंड बैंक के ग्राहकों बल्कि निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। इसका असर बैंक की चौथी तिमाही के नतीजों पर देखने को मिला। 18 साल बाद इंडसइंड बैंक लॉस में आ गया। हालांकि, 22 मई को इसका असर बैंक के शेयरों पर नहीं दिखा। कमजोर खुलने के बाद जल्द बैंक के स्टॉक्स रिकवर कर गए। 10:42 बजे शेयर की कीमत 1.15 फीसदी चढ़कर 778.80 रुपये पर चल रही थी।

बढ़ रही है इंडसइंड बैंक में मुसीबत

IndusInd Bank ने पहली बार 10 मार्च को अपने ग्राहकों और इनवेस्टर्स को बड़ा झटका दिया था। तब बैंक ने खुलासा किया था कि उसके डेरिवेटिव ट्रेडिंग पोर्टफोलियो में लैप्सेज मिले हैं। बैंक ने कहा था कि इसका उसके नेटवर्थ पर असर पड़ेगा। पहले नेटवर्थ पर करीब 2,000 करोड़ रुपये के असर का अनुमान लगाया गया। बैंक ने लैप्सेज की जांच के लिए एक स्वतंत्र ऑडिटर को नियुक्त किया। बैंक के टॉप मैनेजमेंट ने कहा कि ऑडिटर की रिपोर्ट आने पर इनवेस्टर्स और ग्राहकों को उसकी जानकारी दी जाएगी। 10 दिन बाद बैंक के बोर्ड ने कहा कि बैंक ने इन लैप्सेज की वजहों की गहराई से पता लगाने के लिए एक एक्सटर्नल एजेंसी को नियुक्त किया है।

फ्रॉड का अमाउंट अनुमान से ज्यादा हो सकता है

इंडसइंड बैंक को एक महीना बाद अपने माइक्रोफाइनेंस बिजनेस में लैप्सेज का पता चला। इससे बैंक के नेटवर्थ पर 1,960 करोड़ रुपये का असर पड़ने का अनुमान जताया गया। कई खबरों में बताया गया है कि इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव अकाउंटिंग में लैप्सेज का अमाउंट अनुमान से ज्यादा हो सकता है। इस मामले के बाद बैंक के दो एग्जिक्यूटिव्स को इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा। इनमें चीफ एग्जिक्यूटिव और चीफ ऑपरेटिंग अफसर शामिल हैं। इन दोनों एग्जिक्यूटिव्स ने लैप्सेज की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने इस्तीफें सौंप दिए।

फ्रॉड में सीनियर एंप्लॉयीज का शामिल होना चिंताजनक

इंडसइंड बैंक ने अब जिस फ्रॉड का खुलासा किया है, उसमें सीनियर एंप्लॉयीज के शामिल होने की खबर है। बैंक ने 21 मई को कहा, "जांच के नतीजों के आधार पर फ्रॉड में सीनियर अधिकारियों के शामिल होने की आंशका है। कुछ सीनियर अधिकारियों ने इनटर्नल कंट्रोल की परवाह नहीं की। गलत अकाउंटिंग प्रैक्टिसेज किए गए और इन्हें बोर्ड और स्टैचुटेटेरी ऑडिर्स से छुपाया गया।" इनमें माइक्रोफानेंस बुक में 172.58 करोड़ रुपये की फी इनकम की गलत रिपोर्टिंग, 674 करोड़ रुपये की इंटरेस्ट इनकम की गलत रिकॉर्डिंग और डेरिवेटिव अकाउंटिंग में लैप्सेज शामिल हैं।

18 साल बाद बैंक को लॉस का सामना करना पड़ा

चौथी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम साल दर साल आधार पर 45 फीसदी घटी है। नॉन-इंटरेस्ट इनकम में 72 फीसदी गिरावट आई है। इस वजह से बैंक को मार्च तिमाही में लॉस उठाना पड़ा। बैंक को संभावित फ्रॉड के लिए बड़े अमाउंट की प्रोविजनिंग करने को मजबूर होना पड़ा। हालांकि, प्रमुख मानकों पर बैंक की सेहत खराब नहीं है। डिपॉजिट ग्रोथ और लोन ग्रोथ अच्छी है। कुल लोन में बैड लोन की हिस्सेदारी 3.3 फीसदी है, जो प्रतिद्वंद्वी बैंकों से ज्यादा है। लेकिन, यह बहुत ज्यादा नहीं है। लेकिन, बैंक को बैड एसेट ने उतना नुकसान नहीं पहुचांया है, जितना फ्रॉड ने पहुंचाया है।

ग्राहकों और निवेशकों को कितनी चिंता करनी चाहिए?

IndusInd Bank के ग्राहकों और निवेशकों का क्या होगा? इस सवाल का जवाब अगले कुछ महीनों में मिलेगा। इस बीच नजरें RBI के एक्शन पर होंगी। दूसरा, यह देखना होगा कि बैंक ग्राहकों और निवेशकों का भरोसा बहाल करने के लिए किस तरह के कदम उठाता है। इंडसइंड बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता ने कहा है कि चौथी तिमाही में सभी मुश्किलों को बैंक ने चिन्हित किया है। बैंक की कोशिश दोबारा इस तरह के लैप्सेज नहीं होने देने की होगी। हर बार किसी कंपनी या बैंक में घोटाले की खबर आने के बाद इस तरह की बातें मैनेजमेंट की तरफ से की जाती हैं। इंडसइंड बैंक इन बातों पर किस तरह से अमल करेगा, इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा।

Tags: #share markets

First Published: May 22, 2025 11:16 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

© Copyright 2025 Stock Gram. All Rights Reserved.

     Privacy Policy