Technical view: निफ्टी ने बनाया लॉन्ग अपर शैडो के साथ छोटा बुलिश कैंडल, जानें 22 मई को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज एक साल में 1 लाख तक पहुंच जाएगा सेंसेक्स? मॉर्गन स्टैनली ने दिए बड़े संकेत, जानें पूरा मामला Gensol Loan Recovery: PFC अपना सकती है DRT रूट, IREDA ने भी खटखटाया दरवाजा डिफेंस सेक्टर में री-रेटिंग की शुरुआत, BEL जैसे शेयरों में अगले कई दशक तक रहेगी तेजी - प्रकाश दीवान IndusInd Bank Q4 Results Live Updates: Bank reports net loss of ₹2,328 crore YoY IndusInd Bank Q4 Results: Net loss of ₹2,328 crore a first in 20 years as accounting issues, MFI stress weigh RVNL Q4 Results: Full-year revenue guidance missed; margins remain flat US Stock Market LIVE Updates: Dow futures down 450 points as Treasury yields spike higher
News Image

Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, DLF का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

Published on: May 21, 2025, 3:13 pm

Source: MoneyControl

Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल चढ़ कर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 120 अंकों की तेजी और सेंसेक्स में करीब 383अंकों की मजबूती देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो पीबी फिनटेक, आईआरबी इंफ्रा, बीईएल, एंजेल वन, फिनिक्स, मिल्स, पिरामल एंटरप्राइजेज, सोलर इंडस्ट्रीज, एनसीसी लिमिटेड और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एचएफसीएल, इंडसइंड बैंक, एबी फैशन एंड रिटेल, पीआई इंडस्ट्रीज, इंडियन बैंक, गेल, बीएसई और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24900, 25000 और 25100 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24800, 24700 और 24600 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55300, 55400 और 55500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55100, 55000 और 54800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

सिर्फ 2 दिनों में दो एक्सपर्ट ने कमाया करीब 2% रिटर्न, जानें आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने किन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव

Axis Securities के राजेश पालवीय के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Tata Steel Future : खरीदें - 161 रुपये, टारगेट - 170 रुपये, स्टॉपलॉस - 157 रुपये

BEL Future : खरीदें - 374 रुपये, टारगेट - 390 रुपये, स्टॉपलॉस - 366 रुपये

Union Bank Future : खरीदें - 139 रुपये, टारगेट - 152/155 रुपये, स्टॉपलॉस - 134 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः DLF

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा कि उन्होंने DLF पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि DLF की मई की एक्सपायरी वाली 770 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। राजेश पालवीय ने कहा कि इसमें 16 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 24/26 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 11 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

 

Tags: #share markets

First Published: May 21, 2025 2:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

© Copyright 2025 Stock Gram. All Rights Reserved.

     Privacy Policy