Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, DLF का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा वोडाफोन आइडिया में सबका पैसा डूबा है और मत डुबोएं, निफ्टी में पोजीशनल ट्रेड लेने से बचें - अनुज सिंघल घाटे से मुनाफे में आई यह कंपनी, शेयर ने भरी 18% की उड़ान, मार्च तिमाही में 67% बढ़ा रेवेन्यू Pharma Share: फार्मा शेयरों में आज जोरदार तेजी, जानें क्या है ग्रोथ ट्रिगर और आगे कैसा रहेगा आउटलुक मार्केट में अचानक आई इस तेजी के जाल में फंस सकते हैं इनवेस्टर्स, इन बातों का जरूर रखें खास ध्यान Sensex Today | Stock Market LIVE Updates: Nifty 50 rises above 24,800; Trident shares jump 12% after Q4 results Q4 Results Live Updates: IndusInd shares fall ahead of earnings, Trident surges 16% after profit doubles IMFA Q4 Results: Profit up 34% YoY despite revenue dip; Kalinganagar expansion on track
News Image

Stock Market Live Updates: प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल, फोकस में NHPC, United, Spirits Aster

Published on: May 21, 2025, 9:11 am

Source: MoneyControl

Stock Market Live Updates: बाजार के लिए ग्लोबल संकेत भी सुस्त नजर आ रहा है।  गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। इधर US बाजारों की 6 दिन की तेजी पर भी  ब्रेक लगा।  टेक शेयरों ने  दबाव बनाया। एशियाई बाजार मिले-जुले नजर आ रहे है। इस बीच FIIs की भारी बिकवाली  बाजार का मूड खराब कर सकती है। कल FIIs की कैश और वायदा मिलाकर करीब 20,000 करोड़ का SELL OFF हुआ।  साथ ही इंडेक्स में बढ़े 1500

Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल

प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत होती नजर आई। सेंसेक्स 139.74 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 81,326.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 60.35अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 24,744.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा

Stock Market Live Updates : FIIs की जारी बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को लगातार दूसरे सत्र में अपनी बिकवाली का सिलसिला जारी रखा। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इन्होंने 10,016 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जो दो महीने (28 फरवरी) में उनकी सबसे बड़ी एक-दिवसीय बिकवाली थी। वहीं, दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 6,738 करोड़ रुपये की खरीद के साथ बाजार को कुछ सपोर्ट प्रदान किया।

Stock Market Live Updates:बाजार में अब क्या हो रणनीति?

अनुज सिंघल ने कहा कि कल का निफ्टी और बैंक निफ्टी का candle bearish है। अब जब तक हम पूरी रिकवरी ना करें, पोजीशनल लॉन्ग ना हों। आगे कुछ दिन आपको शायद इंट्राडे रहना होगा। पोजीशनल लॉन्ग में कल ट्रेलिंग SL लगा। फिर भी निफ्टी ने आपको 1000 अंकों से ज्यादा की स्विंग दी । नतीजों का मौसम भी अगले हफ्ते खत्म हो जाएगा। उसके बाद बाजार में ट्रिगर्स का अभाव होगा। मानसून से जुड़े शेयरों में फोकस कर सकते हैं। या वहां फोकस करें जहां नतीजे शानदार रहे। अगर volatility से डर लगता है तो कुछ दिन बाजार से बाहर बैठें।

Stock Market LIVE Updates: निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 24,550-24,650 (ऑप्शन जोन, 10 DEMA) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,450-24,500 (20 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,800-24,850 (ऑप्शन जोन) पर रहा बड़ा रजिस्टेंस 24,950-25,050 (हाल का हाई) पर आई। आज पहले घंटे में कोई ट्रेड नहीं लें। देश लें कल की बिकवाली एक बार की थी या ट्रेंड बदला है।

Stock Market LIVE Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा पहला सपोर्ट 54,750-54,850 (10 DEMA)पर है। सबसे अहम सपोर्ट 54,500 (हाल का बेस) पर है। पहला रजिस्टेंस 55,000-55,100 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 55,400-55,500 पर है। आज पहले घंटे में कोई ट्रेड ना लें। अगर FIIs की बिकवाली लौटी तो सबसे पहले बैंक पिटेंगे। अगर FIIs ने शॉर्ट्स कवर किए तो बैंक निफ्टी सबसे ज्यादा दौड़ेंगे। दोनों तरफ की ट्रेड्स के लिए तैयार रहें।

Stock Market LIVE Updates:डिक्सन टेक के नतीजे अनुमान से अच्छे

चौथी तिमाही में डिक्सन टेक के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। 250 करोड़ रुपए के Exceptional Gain के चलते करीब 400 परसेंट मुनाफा बढ़ा। आय और मार्जिन भी उम्मीद से बेहतर रहा।

Stock Market Live Updates: BIOCON में Ustekinumab बायोसिमिलर लॉन्च की

जापान में Ustekinumab बायोसिमिलर लॉन्च की है। सब्सिडियरी Biocon Biologics और Yoshindo ने Ustekinumab बायोसिमिलर लॉन्च की है।Yoshindo जापान में Ustekinumab बायोसिमिलर की बिक्री करेगी।

Stock Market LIVE Updates: KPR MILLS में 1200 Cr की ब्लॉक डील संभव

CNBC-आवाज़ एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक KPR MILLS में आज 1200 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है। प्रोमोटर्स 3.2% हिस्सा बेच सकते हैं। CMP से फ्लोर प्राइस 10% डिस्काउंट पर 1107 रुपए प्रति शेयर है।

Stock Market LIVE Updates:75% बढ़ा USL का प्रॉफिट

चौथी तिमाही में United Spirits का मुनाफा 75% बढ़ा जबकि रेवेन्यू में 9% की बढ़त देखने को मिला। मार्जिन में भी उछाल दिखी। वहीं Torrent Pharma का प्रॉफिट 11% बढ़ा है। मार्जिन में भी सुधार दिखा।

Stock Market LIVE Updates:20 मई को बाजार को कैसी रही थी बाजार की चाल

सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। बैंक निफ्टी में भी करीब 1 फीसदी की गिरावट आई। निफ्टी 262 प्वाइंट गिरकर 24,684 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 873 प्वाइंट गिरकर 81,186 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 543 प्वाइंट गिरकर 54,877 पर बंद हुआ

मार्केट लाइव ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।

© Copyright 2025 Stock Gram. All Rights Reserved.

     Privacy Policy