Source: MoneyControl
Trading strategy : उतार-चढ़ाव के बीच आज बाजार में तेजी की रफ्तार कायम है। निफ्टी करीब 100 चढ़कर 24800 के आसपास दिख रहा है। HDFC बैंक, ICICI बैंक, भारती और बजाज फाइनेंस ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी भी हरे निशान में लौट आया है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी मजबूती है। डिफेंस शेयरों में फिर रफ्तार लौटी है। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स तीन फीसदी से ज्यादा दौड़ा है। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच फार्मा शेयरों में आज अच्छी तेजी है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स सवा परसेंट चढ़ा है। आज ऑटो, FMCG, IT और कैपिटल गुड्स शेयरों में भी रौनक। महाराष्ट्र की नई हाउसिंग पॉलिसी के 70 हजार करोड़ रुपए के बोनांजा से मुंबई की रियल एस्टेट कंपनियों में तेजी है।
ऐसे में बाजार का आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार उतार-चढ़ाव के बीच भी तेजी की रफ्तार कायम रखे हुए है। बाजार ऊपर से फिसला है लेकिन नीचे से तेज रिकवरी भी आई है। बैंक निफ्टी का अंडरपरफॉर्मेंस आज भी जारी है। डिफेंस और रेलवे शेयरों में फिर बड़ी खरीदारी लौटी है। बड़ा सवाल यह है कि क्या FIIs आज खरीदारी कर रहे हैं? आज कल के निचले स्तर का बचे रहना काफी अहम है। निफ्टी का 24,900 के ऊपर सेटल होना जरूरी है।
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज ने कहा कि निफ्टी का रजिस्टेंस जोन 24,850-24,950 है। इसका सपोर्ट जोन 24,650-24,700 है। अभी के लिए कोई पोजीशनल ट्रेड नहीं लेने की सलाह होगी। इंट्राडे और रेंज के दोनों तरफ ट्रेड करें।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
बैंक निफ्टी पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज ने कहा कि निफ्टी बैंक को 54,500 को बचाना जरूरी है। किसी रैली के लिए 55,500 पार करना जरूरी है।
ABFRL Demerger : ABFRL के डीमर्जर की एक्स डेट कल, फ्यूचर्स ट्रेडर इन बातों का रखें ध्यान
वोडाफोन आइडिया से जुड़ी अफवाहों से बचें
वोडाफोन आइडिया पर बात करते हुए अनुज ने कहा कि वोडाफोन आइडिया से जुड़ी अफवाहों से बचें काफी लोग अफवाह फैला रहे हैं कि सरकार रिलीफ देगी। सरकार की पोजीशन साफ है। यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है। SC मजबूत तरीके से सभी याचिका खारिज कर चुका है। सरकार SC के फैसले के खिलाफ नहीं जाएगी। ये सब खबरें फंसी हुई पोजीशन को संभालने के लिए हैं। वोडाफोन आइडिया में सबका पैसा डूबा है और मत डुबोएं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Tags: #share markets
First Published: May 21, 2025 2:30 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
© Copyright 2025
. All Rights Reserved.Privacy Policy